Patna: बिहार में फिर से 2884 नए मरीज मिले हैं. जिससे अब कुल आंकड़ा 112759 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो बिहार में फिलहाल 31460 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
इससे पहले बीते दिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं उसमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं, बिहार के बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181, मधुबनी 115, मुजफ्फरपुर में 173, पूर्णिया में 104, रोहतास में 118, सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113 मामले शामिल हैं.