मढ़ौरा: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विल जन विरोधी किसान विरोधी है. केंद्र सरकार के इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आज पूरा देश और बिहार आक्रोशित है. इसी के मद्देनजर किसानों के हित में हमारी पार्टी खड़ी है और हम लोग विरोध मार्च कर रहे हैं. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा बाजार के के गढ़ देवी चौक पर कहीं.
श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कि इस कानून से किसानों को लाभ होगा जबकि जीएसटी नोटबंदी का क्या हर्ष हुआ देख चुके हैं. उसी के कारण आज हमारा देश बर्बाद हो रहा है और हमारे प्रधानमंत्री जी इस बिल को किसान का हितैषी बता रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल का स्पष्ट मानना है कि यह बिल किसान विरोधी है इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य जो निर्धारित था पहले से उसे भी समाप्त किया जा रहा है.