Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले सेवा निवृत्त 12 शिक्षकों, कर्मियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित करने की तैयारी चल रही है. जेपी विवि में सेवा दे चुके 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके 12 शिक्षकों, कर्मियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. जिन्हें विश्व बुजुर्ग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

विश्व बुजुर्ग दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर जेपीवीवी के कुलपति डॉ फारुख अली ने बताया कि वर्त्तमान समय मे बुजुर्ग हासिये पर है. समाज के लिए दिए उनके योगदान, समर्पण को लोग धीरे धीरे भुला रहे है. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम से संदेश देना चाहता है कि बुजुर्ग घर के लिए उस वृक्ष के समान है जिन्होंने उसके नीचे रहने वाले लोगों को छाव के साथ फल भी दिया है. बुजुर्ग हमारी पहचान है. वो है तभी हमलोग भी है बिना इनके अभुभव वाले ज्ञान की बातें संभव नही है.

कुलपति ने कहा कि परिवार समाज और देश को आगे लाने के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. उनके तजुर्बा को अपने मे शामिल कर आगे बढ़े. जब शिक्षित बुजुर्ग दिशा निर्देश देते है तो वह निर्देश दूरगामी और सही साबित होता है.उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दिवस पर इनके सम्मान के साथ विश्व विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव भी लिया जाएगा.

इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण, परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, प्रो.अशोक कुमार झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो.अब्दूल रहीम सफी, प्रो.गजेंद्र कुमार, राकेश मेहता, डॉ.शेखर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

बुजुर्ग दिवस पर इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

1. श्री अमरमाथ मिश्रा
2. श्री टी एस रमन
3. श्री आनंद कुमार वर्मा
4. श्री हीरा राम
5. श्री उमाशंकर प्रसाद
6. श्री केदारनाथ राम
7. श्री धीरेन्द्र प्रसाद सिंहा
8. श्री बिरेन्द्र प्रसाद सिंहा
9. श्री रामाश्रय प्रसाद सिंहा
10. श्री मधुसदन प्रसाद सिंहा
11. श्री कमलदेव सिंह
12. असिता मुख़र्जी

सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सारण की 10 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

Chhapra: सारण जिले में पिछले कई हफ्तों से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आत्महत्या की खबरें लगातार आ रही हैं. पिछले दिनों छपरा शहर में भी युवकों द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया था। हालांकि अब तक सभी आत्महत्याओं में यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण क्या रहा है.

सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक युवक ने एक पेड़ में गमछा के सारे अपने को फांसी लगा लिया. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कदम टोला निवासी मुकुलधन प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है. वही गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव में 23 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अलोनी गांव निवासी अखिलेश माझी का 23 वर्ष पुत्र पंकज राज बताया जाता है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Saran: छपरा में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोंस से अच्छी खबर आई है. जिले के 13 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गए हैं. इनकी अवधि 28 दिन पूरी हो गई थी और इस क्षेत्र में कोई भी नया कोरोनावायरस संक्रमित नहीं मिला है. इसके बाद कंटेनमेंट जोंस को समाप्त घोषित कर दिया गया है.

जिला प्रशासन इन कंटेनमेंट जोंस में संक्रमण तोड़ने में कामयाब रहा और 28 दिन की अवधि होने तक कोई भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला.

यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन मुक्त

जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. उसमें मसरख प्रखंड के लोकमान्य उच्च विद्यालय, राजापट्टी इसी प्रखंड में हरपुर ग्राम, परसा प्रखंड में मध्य विद्यालय परसा, मांझी प्रखंड में ग्राम मखदुमपुर, इसुआपुर प्रखंड में चहपुरा गरखा प्रखंड के ग्राम टहल टोला, लहलादपुर प्रखंड का मध्य विद्यालय मिर्जापुर, दरियापुर प्रखंड के यमुना चारी उच्च विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय देवती मध्य विद्यालय, दरियापुर एवं नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड नंबर चार के शोभा परसा एवं बनियापुर प्रखंड के ग्राम हरिहरपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया.

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में दो पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए और एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कुछ यूं था कि एक युवक प्रधानमंत्री को गाली दे रहा था. तभी दूसरे युवकों ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं समझा. बात देखते ही देखते बढ़ गई और एक पक्ष में एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.

इसे भी पढे:देश के 325 जिलों में कोरोना का मामला नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

इसे भी पढे:छपरा: बेसहारा पशुओं के लिए पशु राहत चलंत वाहन शुरू, बीमार पड़े जानवरों के लिए नंबर जारी

जख्मी युवक का इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में हुआ. घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष संदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुलिस गश्ती बढ़ा दी है और लॉकडाउन में सख्ती कर दी है. जख्मी युवक के बयान पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

इसे भी पढे:ओपीडी एवं संस्थागत प्रसव सहित अन्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं फिर से होंगी शुरू

Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण जिलावासियों से आह्वान किया है कि इस आपदा की घड़ी में इच्छुक व्यक्ति या संस्थान स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारता पूर्वक दान करें.

दाने देने के लिये ऑनलाइन भुगतान पोर्टल अथवा चेक, बैंक ड्राफ्ट से “मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार“ के नाम से दी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त से संबंधित चेक अथवा ड्राफ्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, सारण में भी जमा कराया जा सकता है. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Saran: जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़ारी कर रहे कई दुकानदारों व थोक विक्रेताओं पर कारवाई की है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बताया कि कालाबाजारी और जमाखोरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से निबटा जा रहा है.

प्राप्त शिकायतों की जाँच के आधार पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 4, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 5 तथा मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 6 विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Read Also:

मढ़ौैरा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 6 विक्रेताओं में पाँच खाद्यान के थोक विक्रेता है जिनपर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा गया है. जबकि एक सीमेंट, छड़ का व्यापारी है जो लाॅकडाउन में दुकान खोले हुए था.

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इण्डिया फाईट्स कोरोना अभियान को गति प्रदान करते हुए स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सांसद निधि से एक करोड़ की राशि अपने संसदीय क्षेत्र सारण में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था के लिए दी है.

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और राशि उपलब्ध कराई जा सकती है. कोविड-19 की महामारी और उसके प्रति बढ़ती चिंताओं के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी की इस पहल से सारण में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकता है. इस राशि से सारण के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों को लगभग 15 लाख मूल्य के वेंटिलेटर उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए सांसद ने छपरा के सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से बात की है.कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने रोकथाम के प्रयासों को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन भी किया गया है. बीमार संदिग्धों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है पर इस बीमारी से गंभीर मरीज जिन्हें सांस लेने में परेशानी होती है उनके लिए पीएचसी मे वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. इसी को देखते हुए सांसद श्री रुडी ने अपने सांसद निधि से सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को वेंटिलेटर देने की पहल की है. इसके लिए सांसद ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र भी लिखा है.

सांसद ने कहा कि कोरोना से बचाव के उपायों के लिए उनकी सांसद निधि से आवश्यकतानुसार धनराशि अवमुक्त की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यदि लगता है कि इसके लिए और राशि की आवश्यकता है तो वे पूरी धनराशि भी खर्च कर सकते हैं.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि क्षेत्र में गंभीर बीमारी से पीड़ित और सांस लेने में जिनको ज्यादा तकलीफ होगी उनको वेंटिलेटर पर रखना अनिवार्य है.

Chhapra: कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई, सारण में कई राशन दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी शुरू कर दी गई. मनमाने दाम पर लोगों को राशन सामग्री बेचनी शुरू कर दी गई. लोगों की शिकायत के बाद सारण जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. इसके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सभी जरूरी खाद्य पदार्थो का मूल्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा निधारित कर दिया गया है.

यहाँ देखे लिस्ट: खुदरा सामानों के लिए, Whole Sale रेट देखने के लिए नीचे Scroll करें:  

निर्धारित मूल्य पर नही बेचने पर होगी कारवाई

DM ने बताया कि जिला प्रशासन की नजर सभी जगह और सभी चीजों पर है. निधारित मूल्य से अधिक कीमत पर ब्रिक्री करने वाले दुकान दारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निदेष दिया गया है. जिलाधिकारी ने पुनः अपील की है कि लोग घरो में रहें. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का यह सर्वधिक कारगार उपाय है.

DM ने बताया कि जहाँ से भी सूचना मिल रहीं कि खाद्यान्न सामग्री की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर की जा रही है. सदर अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में वहाँ जाकर जाँच की जा रही है.

सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और एमओ के द्वारा भी शिकायतों की जाँच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा हैं कि यह कठिन समय है लोग धैर्य से रहें. केवल जरूरी सामानों की खरीदारी करें. राशन की एवं दवा की दुकानों पर भीड़ न लगायें. दुकानों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहे.

Whole Sale Rate

Chhapra: बिहार के प्रसिद्ध अम्बिका भवानी मंदिर में इस बार नवरात्र के अवसर पर रौनक नही दिखेगी. अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति द्वारा 21 मार्च को बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक मंदिर मे आम भक्तो के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. मंदिर के पुजारी द्वारा सुबह शाम माता की आरती की जा रही है. जिसमे किसी के शामिल होने की अनुमति नही है. गांव के लोग भी अपने अपने घरों से ही माता का ध्यान लगाकर पूजा कर रहे है.

मंदिर न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी ने बताया कि विश्व के तमाम देशो मे कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और भारत मे भी एहतियात के तौर पर कही भी भीड न लगाने की अपील सरकार द्वारा की गई है. सभी लोग कोविड 19 से एलर्ट पर है. ऐसे मे मंदिर मे आम भक्तो का प्रवेश संक्रमण के खतरे को ध्यान मे रखते हुए रोक दिया गया है.मंदिर में शनिवार से ही पुजारी द्वारा अनुष्ठान कर कोरोना वायरस भागने के लिए मंत्रो का उचारण किया जा रहा है. मंदिर के पूजेरी जितेन्द्र बाबा उर्फ भीखम बाबा, शिव कुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा, गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा, प्रेम तिवारी, भीम तिवारी, सूर्यनाथ तिवारी, अक्ष्य नाथ तिवारी, राजकुमार तिवारी, बासदेव तिवारी, अवधेश तिवारी, नीलू तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश तिवारी, धीरज तिवारी, मनन तिवारी उर्फ पशुराम बाबा, कमेश्वर बाबा,कक्कु तिवारी, रंजीत तिवारी, बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी आदि मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो एवम पुजारी ने आम भक्तो से अनुरोध किया कि कोरोना जैसे आपदा से बचने के लिए सभी लोग अपने घर पर ही रहे भावना मे आकर भक्ति न करें. जबतक इस आपदा से सुरक्षा कवच नही मिलता घर पे ही रहे और वहीं से भक्ति करे.मंदिर परिसर के आसपास की दुकानें बंद है. सभी दुकानदार अपने घर को चले गए है ऐसे में जनता का सहयोग ही इस कोरोना वायरस को भगा सकता है.बताते चले कि अन्य दिनों की अपेक्षा नवरात्र के दिनों में यहां सिर्फ बिहार ही नही, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य कई राज्यो से लोग आकर नौ दिनों तक माता की आराधना करते है. नवमी को यहां बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस नवरात्रि में यहां किसी तरह का आयोजन नही होगा. मंदिर के अंदर सिर्फ पुजारी ही नवरात्र पाठ करेंगे.