विश्व बुजुर्ग दिवस पर 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मियों को सम्मानित करेंगे जेपीविवि के कुलपति
Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले सेवा निवृत्त 12 शिक्षकों, कर्मियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित करने की तैयारी चल रही है. जेपी विवि में सेवा दे चुके 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके 12 शिक्षकों, कर्मियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. जिन्हें विश्व बुजुर्ग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.
विश्व बुजुर्ग दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर जेपीवीवी के कुलपति डॉ फारुख अली ने बताया कि वर्त्तमान समय मे बुजुर्ग हासिये पर है. समाज के लिए दिए उनके योगदान, समर्पण को लोग धीरे धीरे भुला रहे है. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम से संदेश देना चाहता है कि बुजुर्ग घर के लिए उस वृक्ष के समान है जिन्होंने उसके नीचे रहने वाले लोगों को छाव के साथ फल भी दिया है. बुजुर्ग हमारी पहचान है. वो है तभी हमलोग भी है बिना इनके अभुभव वाले ज्ञान की बातें संभव नही है.
कुलपति ने कहा कि परिवार समाज और देश को आगे लाने के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. उनके तजुर्बा को अपने मे शामिल कर आगे बढ़े. जब शिक्षित बुजुर्ग दिशा निर्देश देते है तो वह निर्देश दूरगामी और सही साबित होता है.उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दिवस पर इनके सम्मान के साथ विश्व विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव भी लिया जाएगा.
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण, परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, प्रो.अशोक कुमार झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो.अब्दूल रहीम सफी, प्रो.गजेंद्र कुमार, राकेश मेहता, डॉ.शेखर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

बुजुर्ग दिवस पर इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
1. श्री अमरमाथ मिश्रा
2. श्री टी एस रमन
3. श्री आनंद कुमार वर्मा
4. श्री हीरा राम
5. श्री उमाशंकर प्रसाद
6. श्री केदारनाथ राम
7. श्री धीरेन्द्र प्रसाद सिंहा
8. श्री बिरेन्द्र प्रसाद सिंहा
9. श्री रामाश्रय प्रसाद सिंहा
10. श्री मधुसदन प्रसाद सिंहा
11. श्री कमलदेव सिंह
12. असिता मुख़र्जी






















कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने रोकथाम के प्रयासों को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन भी किया गया है. बीमार संदिग्धों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है पर इस बीमारी से गंभीर मरीज जिन्हें सांस लेने में परेशानी होती है उनके लिए पीएचसी मे वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. इसी को देखते हुए सांसद श्री रुडी ने अपने सांसद निधि से सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को वेंटिलेटर देने की पहल की है. इसके लिए सांसद ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र भी लिखा है.






मंदिर में शनिवार से ही पुजारी द्वारा अनुष्ठान कर कोरोना वायरस भागने के लिए मंत्रो का उचारण किया जा रहा है. मंदिर के पूजेरी जितेन्द्र बाबा उर्फ भीखम बाबा, शिव कुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा, गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा, प्रेम तिवारी, भीम तिवारी, सूर्यनाथ तिवारी, अक्ष्य नाथ तिवारी, राजकुमार तिवारी, बासदेव तिवारी, अवधेश तिवारी, नीलू तिवारी, संतोष तिवारी, राजेश तिवारी, धीरज तिवारी, मनन तिवारी उर्फ पशुराम बाबा, कमेश्वर बाबा,कक्कु तिवारी, रंजीत तिवारी, बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी आदि मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो एवम पुजारी ने आम भक्तो से अनुरोध किया कि कोरोना जैसे आपदा से बचने के लिए सभी लोग अपने घर पर ही रहे भावना मे आकर भक्ति न करें. जबतक इस आपदा से सुरक्षा कवच नही मिलता घर पे ही रहे और वहीं से भक्ति करे.
मंदिर परिसर के आसपास की दुकानें बंद है. सभी दुकानदार अपने घर को चले गए है ऐसे में जनता का सहयोग ही इस कोरोना वायरस को भगा सकता है.
बताते चले कि अन्य दिनों की अपेक्षा नवरात्र के दिनों में यहां सिर्फ बिहार ही नही, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य कई राज्यो से लोग आकर नौ दिनों तक माता की आराधना करते है. नवमी को यहां बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस नवरात्रि में यहां किसी तरह का आयोजन नही होगा. मंदिर के अंदर सिर्फ पुजारी ही नवरात्र पाठ करेंगे.
