मढ़ौरा: थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में दो पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए और एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कुछ यूं था कि एक युवक प्रधानमंत्री को गाली दे रहा था. तभी दूसरे युवकों ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं समझा. बात देखते ही देखते बढ़ गई और एक पक्ष में एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.
इसे भी पढे:देश के 325 जिलों में कोरोना का मामला नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
इसे भी पढे:छपरा: बेसहारा पशुओं के लिए पशु राहत चलंत वाहन शुरू, बीमार पड़े जानवरों के लिए नंबर जारी
जख्मी युवक का इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में हुआ. घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष संदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुलिस गश्ती बढ़ा दी है और लॉकडाउन में सख्ती कर दी है. जख्मी युवक के बयान पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
इसे भी पढे:ओपीडी एवं संस्थागत प्रसव सहित अन्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं फिर से होंगी शुरू