यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की सारण जिला इकाई के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हुस्से छपरा में जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य उज्जवल करने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर महासचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यालय सचिव संकेत किरण अंशु, संयुक्त सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य निकुंज कुमार, विकास कुमार उपस्थित थे. वहीं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही अनिशा और ममता भी मौजूद थीं.

Chhapra: स्थानीय कामता सखी मठ में स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में श्री चित्रगुप्त समिति एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वाधान में धूमधाम से कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त के पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलम दवात की पूजा अर्चना कर धूम धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी चित्रांश बंधुओं एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में सामूहिक रूप से कलम दवात की पूजा की. हवन पूजा के बाद, अदरक और गुड़ का चरणामृत, लड्डू का प्रसाद का वितरण कर खुद भी सेवन किया गया.

रात्रि में शहर के प्रमुख विद्वान ब्यास शंकर श्रीवास्तव ने संगीत के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. जिससे सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण कुमारी सखी, बृज मोहन प्रसाद वर्मा, नगेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू, श्रीप्रकाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश स्वर सहाय, राजेंद्र कुमार सिन्हा, राकेश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मुकेश कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य शामिल हुए.

Chhapra: लोक आस्था का पर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता शनिवार को कई नदी घाटों का निरीक्षण किया.

उन्होंने साहेबगंज, सोनारपट्टी, रूपगंज, दहियावां समेत विभिन्न घाटों का जायजा लिया. घाटो की साफ-सफाई के प्रति गंभीरता को लेकर विधायक ने दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश दिया.

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है. हर घर में पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि नदी में पानी नहीं रहने के कारण अर्ध्य देने में लोगों को कठिनाई होगी. इसके लिए मशीन से नदी में गड्डा कराया जाय ताकि लोगों को सहुलियत हो.

इस मौके पर राजेश फैशन समेत कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.

मांझी: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में होने मांझी प्रखंड के 138 प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 138 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. जिसमे 65 पुरूष और 73 महिला अभ्यर्थी शामिल है.

Read Also: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में नामांकन नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई.

शनिवार को जारी सूची के अनुसार मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए 127 अभ्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनमे 65 पुरूष और 73 महिला शामिल है. सबसे ज्यादा पंच पद के लिए अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए है.

Chhapra: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (शहर को छोड़कर) आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सारण में भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदानसारण जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.
जिनमें दूसरे चरण 29 सितंबर को मांझी
तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गरखा
चतुर्थ चरण में 20 अक्तूबर को मशरख और पानापुर
पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया
षष्ठम चरण में 3 नवम्बर को दिघवारा और सोनपुर 
सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड
अष्ठम चरण में 24 नवम्बर को लहलादपुर और बनियापुर
नवम चरण में 29 नवम्बर को छपरा सदर, एकमा
दशम चरण में 8 दिसम्बर को अमनौर और मढ़ौरा
ग्यारहवें चरण में 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड

Bihar Panchayat Election 

Jalalpur:. जिले के बेहतरीन खेल मैदानों में शुमार होने वाला जलालपुर का खेल स्टेडियम आजकल बदहाल है. स्टेडियम में अब सिर्फ  कचरे का ढेर फैला है. इससे यहां  खेल प्रशिक्षण ले रहे स्थानीय व बाहरी  खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बहुचर्चित फुटबाल क्लब  दुर्गा स्पोटिंग के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि जलालपुर हाई स्कूल  का यह खेल मैदान पूरे बिहार में चर्चित है. इसकी  भव्यता और विशालता खिलाड़ियों को भाती है. इन दिनों इसमें बहुत सारा कचरा मैदान में फैला होने से सुबह शाम फुटबॉल व अन्य खेलों  का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना है.

उन्होंने बताया कि जलालपुर बाजार का सारा कचरा दुकानदार इसी खेल मैदान में फेंक दे रहे हैं. वहीं  हमेशा गेट खुला रहने से इसमें आवारा पशु घूमते रहते हैं और गंदगी फैलाते  हैं. वही खेल परिसर में असामाजिक तत्व व नशाखोर  भी इधर-उधर घूमते रहते हैं.  इससे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों खास कर महिला खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम की खूबसूरती के कारण ही यहां राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मोईनुल हक कप  का एक मैच भी राज्य सरकार ने कराया था. वहीं कुछ दिन पहले ही पंजाब एफसी ने यहां खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का भी आयोजन किया था और बहुत सारे खिलाड़ी उसमे  यहां से चयनित होकर पंजाब एफसी के लिए प्रशिक्षण लेने के  लिए गए है. लेकिन खेल मैदान में इतनी गंदगी है कि यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.चारों तरफ कचरे का अंबार फैला हुआ है. खिलाड़ी ही यथा सम्भव इसको साफ करते हैं. खिलाड़ियों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि वे इस खेल मैदान की ओर ध्यान दें,जिससे  यहां की गंदगी दूर हो सके.

Chhapra: मानसून के आने में अभी महीनों बाकी है. अलबत्ता शहर में मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गयी है. बुधवार की देर रात से अचानक हो रही बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर की कोई भी सड़क इससे अछूता नही है. शहर में करोड़ों रुपये साफ सफाई पर खर्च होते है लेकिन उस साफ सफाई की पोल हल्की बारिश में खुल जाती है. जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन तक चिर निद्रा में सोए रहते है जब बारिश होती है तो उनकी निद्रा टूटती है.

गुरुवार को हुई बारिश से मौना चौक से साहेबगंज, साढा ढाला, करीम चक, नगरपालिका चौक, मालखाना चौक, कटहरी बाग, गुदरी बाजार हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. मुख्य सड़कें तालाब बनी है वही गली गलियारों में तो यह नदी के रूप में दिख रही है.हालात यह है कि अगर सरकार का लॉक डाउन नही लगा होता तो सड़कों पर पैदल कौन कहे गाड़ियों का चलना भी दूभर था.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के COVID-19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक, यहाँ देखें

करीब 11.51 करोड़ की लागत से दो से तीन वर्ष पहले बनी थी सड़क

सबसे दयनीय स्थिति थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनियां कोठी की है. सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी है. पैदल चलना तो दूर की बात बाइक और छोटी हाइट की कार वालो को भी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है. करीब 11 करोड़ को लागत से थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक योगिनियां कोठी होते हुए कचहरी स्टेशन तक इस सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर नाला का निर्माण एवं डिवाइडर भी बना लेकिन निर्माण के बाद से ही यह सड़क हल्की बारिश में तालाब बन जाती है. सबसे विकट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर नगरपालिका चौक से हरिमोहन दवाखाना, माधो बिहारी लेन तक बनी रहती है.

प्रतिवर्ष बारिश में शहर तालाब बन जाता है लेकिन इसका ठोस निष्कर्ष नही निकाला जाता है. जलजमाव के बाद प्रशासन जागता है और सड़कों से पानी निकलने के बाद सो जाता है. शहर की जल निकासी के लिए लाइफ लाइन करीम चक से लेकर सांढा ढाला तक खनुआ नाला की साफ सफाई का कार्य महीनों से ठप्प है वही पुरानी गुरहट्टी से लेकर छपरा कोर्ट होते हुए बी सेमिनरी तक खनुआ नाला का पुनर्निर्माण कार्य भी अब अधर में है. आनन फानन में शुरू हुए इस दोनो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कुछ महीनों के बाद विराम लग चुका है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है.

बहरहाल मानसून की दस्तक बाकी है. जनता की परेशानियों का निदान प्रशासन करेंगे कि जनप्रतिनिधि यह आने वाले बारिश के मौसम में पता चलेगा. फिलहाल जनता तालाब और नदियों में सैर सपाटा करने की आदि है और सारणवासी इस आदत को अपने जीवनशैली में ढाल चुके है.

इसे भी पढ़ें: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

A valid URL was not provided.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

Isuapur : कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम के तहत प्रथम संस्थान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सारण जिले में इसुआपुर प्रथम स्थान पर रहा. 6ठी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड के सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवक एवं केआरपी को बधाई देते हुए अपने दायित्व के निर्वाहन को इसी तरह पूरा कर आगे बढ़ने का आह्वान किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित हो गयी थी. बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम संस्था के सहयोग से ऑनलाइन कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम टीवी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिये प्रारम्भ किया गया. जिसकी जिम्मेवारी साक्षरता विभाग के केआरपी एवं टोला सेवक तथा तालीमी मरकज़ को दी गयी थी. समय समय पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच को लेकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विगत 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित 6ठे क्विज प्रतियोगिता में पूरे जिले में इसुआपुर प्रखंड अव्वल रहा.

केआरपी श्री संतोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल के तहत कार्यरत टोला सेवक एवम तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवकों का अहम योगदान रहा. जिले में प्रथम पायदान पर आने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बधाई दी है.

Chhapra: स्थानीय अम्बेडकर स्मारक भवन परिसर में परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास एवं संत गड़के महाराज की जयन्ती मनाई गई.

संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी के नेतृत्व में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने दोनों संतो के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शैलेन्द्र राम ने संत शिरोमणि रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत रविदास ने हमेशा ही जात पात ऊंच नीच का विरोध किया. एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर समाज में जागरूकता पैदा कर उन्होंने एक सामाजिक समरसता का माहौल कायम रखने के लिए सभी प्रयास किये. जिसके फलस्वरूप हम एकता और अखंडता के सूत्र में बंधे है.

वही उपाध्यक्ष सुपेन्द्र नाथ चौधरी, डॉ मेराज आलम, विनोद कुमार, सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों को रखा और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.

इस अवसर पर कृष्ण कांत दास, नंद किशोर राम, तारकेश्वर प्रसाद, सुरेश माँझी, श्रीराम महतो, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष, शिवकुमार राम, रामलाल माँझी, दीनबंधु माँझी, रमेश चंद्र, योगेंद्र माँझी, सत्यप्रकाश माँझी, टिंकू पासवान, शैलेन्द्र माँझी, गोविंद पासवान अधिवक्ता, अनिल प्रसाद, श्रवण बैठा, बिक्की बैठा, सरोज कुमार, दीपू कुमार, ब्यास माँझी, महेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.