मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के मांझी में दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान किया जाएगा. पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है.

Read Also: मांझी: बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 138 प्रत्याशी

मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शनिवार को नाम वापसी की आखिरी दिन उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के अंतिम सूची जारी कर दी है माझी प्रखंड में 23 पंचायतों के लिए 6 पदों पर होने वाले इस चुनाव में 4 पदों का चुनाव ईवीएम और 2 पदों का चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा किया जाएगा.

मांझी प्रखंड के 23 पंचायत में 6 पदों के लिए कुल 2478 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमे 138 अभ्यर्थी बिना चुनाव मैदान में लड़े ही चुनाव निर्विरोध जीत चुके है. जिसमे पंच और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल है.

शेष 2340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता 29 सितम्बर को करेंगे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार मांझी के कुल 23 पंचायतों में

जिला परिषद के 7 पुरुष और 37 महिला प्रत्याशी सहित कुल 44 प्रत्याशी मैदान में है.

वही मुखिया पद के लिए पुरुष 114 महिला 106 कुल 220

पंचायत समिति सदस्य के लिए पुरुष 100 महिला 125 कुल 225

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष 586 महिला 732 कुल 1318

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पुरुष 70 महिला 74 कुल 144

ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरुष 131 महिला 258 कुल 389 प्रत्याशी मैदान में है.

जिला परिषद के लिए 3 बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

मांझी प्रखंड के जिला परिषद पद के लिए ईवीएम से होने वाले चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा. हालांकि इस बार नोटा नही है. इस चुनाव में एम 2 टाइप ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमे सिर्फ एक कंट्रोल यूनिट CU से सिर्फ चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. जिसमे सिर्फ 64 प्रत्याशियों के मत दर्ज किए जा सकते है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें