Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की शुरूआत करते हुए समिति के सदस्यगण द्वारा सामान्य परिचय के दौरान विश्वविद्यालय के व्यवस्थित विकास हेतु चर्चा-परिचर्चा किया गया. अधिषद् सदस्य सह बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने परिचय के दौरान विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की स्थिति-परिस्थिति से संक्षेप में अवगत कराया.

बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से दैनिक वेतन भोगी सफ़ाई कर्मी के वेतन वृद्धि को अनुमोदित किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रम करने का भी अनुमोदन किया गया.

बैठक में प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, वितीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, अधिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, अधिषद सदस्य जफर अहमद गनी, वित्त पदाधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण उपस्थित रहे.

Chhapra: 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाली B.ed फाइनल ईयर 2018-20  की परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो गया है. हाल ही में जेपीयू में परीक्षा मंडल की बैठक में कुलपति ने निर्णय लिया था कि 29 सितंबर से जेपीयू के B.ed फाइनल ईयर सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा.

इसके तहत छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों के फाइनल ईयर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया था. यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है, छात्र JPU की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हेल्पडेस्क भी बनाया हुआ है. जहां आवेदन संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को www.jpuresults.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंट आउट लेना है, फिर डॉक्यूमेंट अटैच करके संबंधित महाविद्यालय में सत्यापित कराना है. छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 180 दिन का उपस्थिति प्रमाण पत्र भी संलग्न होगा करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2445 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं बिना पंजीयन के फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का मंगलवार को हो निधन हो गया. वे विगत कुछ समय से बीमारी से ग्रस्त थे. 

उनके निधन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने वर्ष 1977 में एमएस कॉलेज मोतिहारी से कॉलेज शिक्षक की सेवा प्रारंभ की थी. उसी वर्ष कमीशन द्वारा पीएन कॉलेज परसा में वे रसायन विज्ञान प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गठन के उपरांत वे कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके थे. उन्होंने 9 वर्षों तक विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी. उसके बाद विज्ञान के संकायाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी. जेपीविवि में वे सिंडिकेट सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके थे.

।

वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र व पुत्र वधु चिकित्सक हैं जबकि दो पुत्रियां शिक्षक हैं. उनकी पत्नी भी शिक्षिका से सेवानिवृत्त हुई थी.

डॉ एसएन विद्यार्थी कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वे आगामी 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके निधन पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व प्राध्यापक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव आदि समेत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों ने शोक व्यक्त किया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल मधुरेन्द्र कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त समिति की बैठक के बाद विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों से हुए अनबन के बाद कुलसचिव ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है.।

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि लोग यहाँ आकर घूम और उनके विचारों को आत्मसात कर सके. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और विचार आज भी लोगों को गौरवान्वित करते है.युवा पीढ़ी को उनके विचारों को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना होगी. जयप्रकाश जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने इसकी घोषणा की. कुलाधिपति ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के नाम पर चेयर स्थापित कर छात्रों को रिचर्स से जोड़ने की बात कही. इसके पहले सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्यपाल से इसकी मांग की थी.

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आज भी हमारे बीच अपने आदर्शों और विचार के माध्यम से जीवंत है. उनकी विचारों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने हेतु सतत प्रयास करने की बात कही.
इसके पूर्व राज्यपाल ने लोकनायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया. उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा, प्रो० सुधा बाला, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, छात्र संघ खेल सचिव सन्नी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उदघाट्न किया.

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से किसी प्रकार का खेल आयोजित नही हो रहा था. जिसे आज शुरुआत किया जा रहा है, खेल में इस क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है. जिसे आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाएगा.

छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चुनाव जीतने के बाद छात्रों से किए गए वादों को निभाने में छात्रसंघ लगातार कार्यरत है. लम्बित सभी परीक्षाओं का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता थी. जिसे पूरा कराकर कई वर्षों से स्थिर खेल प्रतियोगिता का भी आज शुरुआत कर दिया गया. आगे भी छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहेगा.

प्रतियोगिता में जगदम कॉलेज से प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, मनीष कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार,सौरभ सिंह, जेपीएम कॉलेज से जूही कुमारी, आर्या श्री सत्संगी, जगलाल चौधरी से मोनार्क कुमार, सन्नी कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज से नवीन कुमार सिंह, मजरुल हक़ डिग्री कॉलेज तरवारा से प्रिन्स कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से अमित कुमार सिंह, एच० आर० कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार सिंह प्रतिभागी के रूप में खेल में हिस्सा लिया.

सतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मेनहाज कुमार और अरबिन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हरिश्चंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप के नवलेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, वंशीधर कुमार, विष्णुशरण तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, माधुरी कुमारी, संध्या कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Chhapra: जेपीविवि प्रशासन के निर्देश पर सभी पीजी विभागों में पीएचडी वर्क कोर्स का वर्ग संचालित किया जा रहा है. सोमवार को जयप्रकाश विवि के पीजी हिंदी विभाग में वर्क कोर्स के वर्ग का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा व अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया.

गौरतलब है कि गत दिनों कुलपति डॉ हरिकेश सिंह द्वारा भी कई पीजी विभागों में वर्ग का संचालन किया गया था. वर्क कोर्स में नामांकित अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा जेपीविवि में पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 25 जुलाई तक आवश्यक कागजात विभाग में जमा किया जाना है. मालूम हो कि यूजीसी के नये नियमावली के अनुसार पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को छह माह का वर्क कोर्स करना अनिवार्य किया गया है.


सोमवार को पीजी भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर वर्गों का संचालन किया गया. रसायन विभाग में विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव के नेतृत्व में वर्गों का संचालन किया गया. इस वर्ष पीएचडी वर्क कोर्स में नामांकन हेतु कई पीजी विभागों में सीमित सीट निर्धारित होने से छात्रों का नामांकन कम संख्या में हुआ है. वही गृह विज्ञान विभाग में पीआरटी पास छात्रों का नामांकन सीटों की संख्या उपलब्ध नही होने की स्थिति में किसी भी छात्र का नामांकन नही हो पाया है.

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन के कुछ समय बाद JPU के पदाधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद JPU प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया. विवि पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

इससे पूर्व रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 -16 में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.


उन्होने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र भरने में ₹420 लेना है, लेकिन महाविद्यालय में ₹550 प्रति छात्रों से अवैध राशि वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रिंसिपल से वार्ता में 2 दिन पहले ही परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क लेने की बात पर सहमति बनी थी. लेकिन आज जैसे ही महाविद्यालय खुला छात्र भटक रहे थे. उसके बाद छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल पुरानी वार्ता से पलटते हुए प्रत्येक छात्रों से ₹550 लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद संगठन एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक निर्धारित शुल्क लेने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.

अनशन को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक में महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों का आर्थिक शोषण किसी भी कीमत पर संग़ठन नहीं होने देगी चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय छात्रसंघ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, महाविद्यालय संयुक्त सचिव पुनम कुमारी, रूपेश कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.

Chhapra: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक छात्र संगठन द्वारा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण को गलत ठहराते हुए विश्वविद्यालय द्वारा तीस करोड़ राशि के भुगतान में घोटाले के आरोपो को गलत बताया है.

कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में इसकी निंदा करते हुए इसे समुचित तथ्यों को बिना जाने समझे ही आवेश में आकर जारी किया गया बयान करार दिया है. साथ ही कुलपति तथा विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल तथा समाज को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

महासंघ ने कहा है कि वेतन का निर्धारण सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील पारित न्यायादेश के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में किया गया है. कर्मचारी संघ ने बताया है कि वेतनमान के अनुसार ही छठे वेतन आयोग द्वारा किए गए प्रावधानों के तहत विश्वविद्यालय द्वारा वेतन का निर्धारण किया गया है जिसकी पुष्टि राज्य सरकार के पत्र द्वारा किया जा सकता है.

बता दें कि रविवार को शोष विद्यार्थी संगठन ने विश्वविद्यालय में वेतन निर्धारण में अनियमितता का आरोप लगते हुए जांच की मांग की थी.

इसे भी पढ़े:  जेपीयू में निर्धारित वेतनमान से अधिक का भुगतान कर पैसों का हुआ बंदरबांट: RSA

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को आत्मदाह का प्रयास कर रहे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सामंजन कर्मचारी संघ के सह संयोजक प्रभुनाथ साह को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में संघ के नेता प्रभुनाथ साह ने बताया कि कही से न्याय नही मिला तो अंत मे थक हार के सभी कर्मियों के हित में आत्मदाह करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा राज्य सरकार के आदेश का अवमानना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों को 42 माह से कोई वेतन नही दे रहा है. जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वितीय व कानूनी सलाहकारों द्वारा न्यायालय के आदेश को गलत व्याख्या करने के कारण 130 कर्मियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं. अंत मे कर्मियों के कल्याण को लेकर आत्मदाह का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व कर्मियों द्वारा कुलपति समेत अन्य को पत्रों व अन्य माध्यमों से एक वर्ष से अपने पक्ष को रखते हुए न्याय की गुहार लगाया जाता रहा हैं.

मंगलवार को आत्मदाह के पूर्व ही पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले गई उसके बाद उन्हें एसडीओ कार्यालय भेजा गया.