जेपीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

जेपीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का मंगलवार को हो निधन हो गया. वे विगत कुछ समय से बीमारी से ग्रस्त थे. 

उनके निधन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने वर्ष 1977 में एमएस कॉलेज मोतिहारी से कॉलेज शिक्षक की सेवा प्रारंभ की थी. उसी वर्ष कमीशन द्वारा पीएन कॉलेज परसा में वे रसायन विज्ञान प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गठन के उपरांत वे कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके थे. उन्होंने 9 वर्षों तक विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी. उसके बाद विज्ञान के संकायाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी. जेपीविवि में वे सिंडिकेट सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके थे.

।

वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र व पुत्र वधु चिकित्सक हैं जबकि दो पुत्रियां शिक्षक हैं. उनकी पत्नी भी शिक्षिका से सेवानिवृत्त हुई थी.

डॉ एसएन विद्यार्थी कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वे आगामी 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके निधन पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व प्राध्यापक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव आदि समेत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें