जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्षों बाद शुरू हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्षों बाद शुरू हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा, प्रो० सुधा बाला, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, छात्र संघ खेल सचिव सन्नी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उदघाट्न किया.

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से किसी प्रकार का खेल आयोजित नही हो रहा था. जिसे आज शुरुआत किया जा रहा है, खेल में इस क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है. जिसे आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाएगा.

छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चुनाव जीतने के बाद छात्रों से किए गए वादों को निभाने में छात्रसंघ लगातार कार्यरत है. लम्बित सभी परीक्षाओं का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता थी. जिसे पूरा कराकर कई वर्षों से स्थिर खेल प्रतियोगिता का भी आज शुरुआत कर दिया गया. आगे भी छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहेगा.

प्रतियोगिता में जगदम कॉलेज से प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, मनीष कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार,सौरभ सिंह, जेपीएम कॉलेज से जूही कुमारी, आर्या श्री सत्संगी, जगलाल चौधरी से मोनार्क कुमार, सन्नी कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज से नवीन कुमार सिंह, मजरुल हक़ डिग्री कॉलेज तरवारा से प्रिन्स कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से अमित कुमार सिंह, एच० आर० कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार सिंह प्रतिभागी के रूप में खेल में हिस्सा लिया.

सतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मेनहाज कुमार और अरबिन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हरिश्चंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप के नवलेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, वंशीधर कुमार, विष्णुशरण तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, माधुरी कुमारी, संध्या कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें