Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हर वर्ष होने वाला रावण वध कार्यक्रम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गई. जिसमे गर्मागर्म बहस के बाद बैठक बेनतीजा रही. अब देखने वाली बात यह होगा कि रावण वध कार्यक्रम कहाँ होता है या फिर राजेन्द्र स्टेडियम में ही होता है. गुरुवार को विजयादशमी समारोह समिति द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है.

बताते चलें कि एसडीओ द्वारा पिछले दिनों विजयादशमी समारोह समिति को पत्र लिखकर राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध करने के लिए मना किया था.

Chhapra (Team ChhapraToday.com): नवरात्र को लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोरो पर है. पूजा समितियों के द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शहर में किस पूजा समिति के द्वारा कैसा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और इसकी क्या विशेषता है इसे लेकर सभी उत्सुक रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शहर के प्रमुख पंडालों की जानकारी.

शहर के किस पूजा पंडाल के द्वारा इस वर्ष क्या नया किया जा रहा है. इसे लेकर हमारी टीम ने सभी पूजा पंडालों का दौरा किया और आप तक सूचना पहुँचाने की कोशिश की है.

यहाँ देखे

नगरपालिका चौक

कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

सलेमपुर चौक

कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा

गाँधी चौक

गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

तेलपा टेम्पो स्टैंड 

कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

छपरा: शहर के प्रशासनिक कार्यालयों की चहारदीवारी अब लोगों को संदेश देने का काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से इन चहारदीवारियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय की जानकारी दी जा रही है.

जिससे आम जनता उसके प्रति आकर्षित होकर उसका लाभ ले सकें. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक और डाक बंगला रोड की प्रशासनिक चहारदीवारियों चित्रों को बनाया जा रहा हैं.

सूबे की सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत को लेकर सात निश्चय की शुरुआत की गई. जिसमे हर घर नल का जल, पक्की गली और नाली, आर्थिक हल युवाओं को बल सहित 7 निश्चय को दिखाया गया है.

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

छपरा/डोरीगंज: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक डोरीगंज के मुसेपुर पंचायत स्थित बीएनएसएस मंदिर स्कूल में आयोजित की गई.

बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा को ले कानून बनाकर लागू करने की सरकार से मांग की. वरिष्ठ पत्रकार डा. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पत्रकार के हित मे कार्य कर रही है और इसका एक ही उद्देश्य है पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान दिलाना. उन्होंने कहा कि आपसी विवादास्पद या अनावश्यक पोस्ट पत्रकार एकता की तोड़ती है.

पत्रकार जाकिर अली ने कहा कि पत्रकार साथियों को एकजुट रहने कि जरुरत है. पत्रकार साथी कलम को दोस्त बनाये कभी भी उसे दुश्मन नहीं बनाये. पत्रकार राजू सिंह ने कहा कि पत्रकार साथियों को आपसी कटुता को भुलानी होगी. लहलादपुर के पत्रकार मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि साथी पत्रकार किसी भी मामले में आपसी कटुता को उजागर नहीं होने दे.

जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये सरकार पर दबाव बनाने के लिये दो अक्टूबर को छतीसगढ़ के विलासपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन है. इस सम्मेलन कि सफलता के लिये पत्रकारों से भाग लेने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

धनंजय सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो लेकिन मौका मिलने पर एकजुटता दिखानी होगी. अनुशासन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एकता में बल है.

इसे भी पढ़ेस्वच्छता के संकल्प से साथ निकली जागरूकता रैली

मौके पर राकेश सिंह, डा. वसंत सिंह, संतोष कुमार बंटी, कबीर अहमद, हेमंत शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सुरभित दत्त, संजय कुमार ओझा, मुकुंद कुमार, संजीव कुमार, मनोरंजन पाठक, बिपिन मिश्रा, मनोकामना सिंह, राहुल कुमार व अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे.

मुखिया मुन्ना कुमार, मुखिया रंजू कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार महतो,  राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.  संचालन सत्येन्द्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्रीराम तिवारी ने किया.

छपरा: शहर के लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का सन्देश देने की मुहीम ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के तहत रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण से शुरू हुई.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

शहर को स्वच्छ बनाने के इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. रैली में महिलाओं ने भी मुहल्लेवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के जरिये एसपी ने किया शहरवासियों से स्वच्छता का आह्वान

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह, प्रीति पांडेय, हेमा देवी, सीमा देवी, बबिता सिंह, उषा देवी, जयराम सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, मनन्जय कुअँर, साकेत सौरभ, अली अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.

छपरा: आगामी 8 सितम्बर को जिले के सभी पंचायत स्तर के लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

लोक शिक्षा केन्द्र पर कार्यक्रम

जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी पंचायतों पर नवसाक्षर मिलन, नवसाक्षर खेल प्रतियोगिता, नवसाक्षर दौड़ का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर ‘गांधी और पर्यावरण’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी और दीवाल लेखन का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रेरक द्वारा जनप्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित किया जाना है.

प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम

इसके अलावे प्रखंड स्तर पर ‘चम्पारण सत्याग्रह’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाना है.

जिला स्तर पर कार्यक्रम

साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है.

छपरा: “स्वच्छ छपरा अभियान” के तत्वावधान में रविवार को शहर के कई मुहल्लों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के 12वें चरण में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं ने भी लोगों को अपने आस- पास सफाई बनाये रखने का आह्वान किया. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई. अभियान में शामिल लोगों और बच्चों ने कटहरी बाग मंदिर से स्वच्छता रैली निकाली जो गाँधी चौक होते हुए कई मुहल्लों से होकर गुजरा. जिसके बाद स्वच्छता अभियान के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के पार्टी जागरूक भी किया. अभियान से जुड़े सदस्यों ने मुहल्लों में हुए जलजमाव और कचड़े को साफ करने के लिए भी पहल किया.

जिसके बाद अभियान से जुड़े सदस्यों की एक बैठक भी हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 3 सितंबर को नगरपालिका चौक से एक जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमे स्वच्छता से जुड़ी कई चिंतनीय पहलुओं को उठाया जायेगा. जिसमे मुख्य रूप से खनुआ नाला की सफाई नहीं होने से बरसात में जल जमाव, शहर के प्रमुख चौक चौरोहों पर फैली गन्दगी, वार्डों में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था आदि पहलु शामिल हैं.

स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कोर कमिटी के सदस्यों के अलावे अन्य सदस्य भी शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से कशमीरा सिंह, पृथ्वी राज सिंह, साकेत सौरभ, वरुण प्रकाश, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, राजीव गुप्ता, जयराम सिंह, मनोहर मानव, प्रिया परासर, श्यामबिहारी अग्रवाल, प्रियंका सिन्हा, अरुनपुरोहित, बसंत सिंह, मनंजय कुँवर, शंकर शरण, पुनीत गुप्ता, विशाल जनानी, राहुल, गोविंद अग्रवाल, रमेन्द्र श्राफ, उमाशंकर शाहू, अजय अजनबी, दीपक कुमार के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.

छपरा: पवित्र गंगा व मही नदी के तट पर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच मौजूद मां कालरात्रि का वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.

पूजा समिति द्वारा पूजनोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मां कालरात्रि के मंदिर की सजावट व मंदिर प्रांगण मे पंडाल निर्माण सहित पूजा स्थल एवं इसके आसपास के इलाके में झिलमिल रौशनी के व्यापक प्रबंध के साथ ही चौक-चौराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने से पूरा नयागांव वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

कालरात्रि मंदिर कैसे पुहंचे

छपरा से हाजीपुर सडक मार्ग पर दिघवारा- सोनपुर के बीच नयागांव के समीप डुमरी बुजुर्ग गांव मे साढे पांच सौ वर्ष पुराना मां कालरात्रि का प्राचीनतम मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि मुगल शासन में भक्तों के कष्टों को दूर करने को मां कालरात्रि यहां अवतरित हुई थी.

मां कालरात्रि काल को भी अपने वश मे रख दुष्टों का संहार कर भक्तों का कल्याण करती है. नवरात्र के दौरान यहां देवी भक्तों की बड़ी भीड़ जुटती है. मन्नत पुरी होने पर मां कालरात्रि की भीमकाय प्रतिमा पर 22 मीटर की चुनरी भक्त चढ़ाते है.

मां कालरात्रि की वार्षिक पूजा हर साल भादो आमावस्या की रात की जाती है. इस साल 21 अगस्त सोमवार को वार्षिक पूजा निर्धारित है.

वार्षिक पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमे भजन सम्राट बिक्की छाबडा मां की शान में भजनो की प्रस्तुति देंगे.

मां के चरणों में प्रत्येक घर में बनी दलही पुड़ी व खीर अर्पित करने की परंपरा भी प्राचीन काल से चली आ रही है.

वार्षिकोत्सव पूजा को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाता है.

छपरा: सारण जिला के 6 प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पानापुर, तरैया, मशरख, परसा, मकेर एवं दरियापुर के 23 पंचायतो की लगभग 1 लाख की आबादी बाढ़ प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती और प्राथमिकता बनी हुई है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम सभागार में राहत सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य जारी है. इन पैकेटों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच भेजा जाता है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के लिए राहत पैकेट को साफ सफाई के साथ पैक किया जा रहा है. इन पैकेटों में चूड़ा, मीठा, माचिस, मोमबत्ती, ORS, हैलोजन टेबलेट आदि रखे जाते है.

उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 12000 पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा चुके है. वही शनिवार को लगभग 5200 पैकेट भेजे गए.

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत सभी प्रभावितों को ससमय राहत सामग्री मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य किये जा रहे है.