Chhapra (Team ChhapraToday.com): नवरात्र को लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोरो पर है. पूजा समितियों के द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
शहर में किस पूजा समिति के द्वारा कैसा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और इसकी क्या विशेषता है इसे लेकर सभी उत्सुक रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शहर के प्रमुख पंडालों की जानकारी.
शहर के किस पूजा पंडाल के द्वारा इस वर्ष क्या नया किया जा रहा है. इसे लेकर हमारी टीम ने सभी पूजा पंडालों का दौरा किया और आप तक सूचना पहुँचाने की कोशिश की है.
यहाँ देखे
नगरपालिका चौक
कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा
सलेमपुर चौक
कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा
गाँधी चौक
गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
तेलपा टेम्पो स्टैंड