Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हर वर्ष होने वाला रावण वध कार्यक्रम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गई. जिसमे गर्मागर्म बहस के बाद बैठक बेनतीजा रही. अब देखने वाली बात यह होगा कि रावण वध कार्यक्रम कहाँ होता है या फिर राजेन्द्र स्टेडियम में ही होता है. गुरुवार को विजयादशमी समारोह समिति द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है.
बताते चलें कि एसडीओ द्वारा पिछले दिनों विजयादशमी समारोह समिति को पत्र लिखकर राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध करने के लिए मना किया था.