छपरा(कबीर): इन दिनों शहर के युवाओं में फोटोग्राफी का क्रेज़ सर चढ़ कर बोल रहा है. फोटोग्राफी खासकर सोशल मीडिया पर छाये रहने के लिए ज्यादा देखा जा रहा है. समय के साथ फोटोग्राफी के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ट्रेडिशनल फोटोग्राफी की जगह अब नेचुरल फोटोग्राफी ने ले ली है. युवाओं में सेलिब्रिटी की तर्ज पर फोटो शूट का ट्रेंड देखते ही बन रहा है.
शहर के राजेंद्र सरोवर, शिशु पार्क, आरा-छपरा ब्रिज इत्यादि जैसे खास लोकेशन पर फोटोशूट का ट्रेंड बढ़ा है. लोकेशन पर खास ध्यान दिया जा रहा है. फोटोशूट करा रहे कुछ युवाओं ने बताया कि सेलिब्रिटी के स्टाइल में फोटो शूट करना पसंद है. अब तो शहर में कैमरामैन को स्पेशल हायर पर आउटडोर फोटो शूट कराया जा रहा है.