Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

Isuapur: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने की घटना में सारण जिले के इसुआपुर निवासी सोनू कुमार राय भी लापता है. परिवार जनों द्वारा लगातार सोनू के बरामद होने के जानकारी ली जा रही है.

थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी रामदास राय के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव उत्तराखण्ड में वेल्डर का काम करता था. लेकिन इस घटना के बाद परिवार के लोगों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. घटना के बाद से ही परिवार में गम का माहौल है.

इस संबंध में लापता सोनू के चाचा उमेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.अबतक कोई सूचना नही मिली है.

श्री राय ने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व ही सोनू अपने घर आया था और विवाह की बातचीत के बाद वह वापस उत्तराखंड गया.चाचा ने बताया कि जून में उसकी शादी तय हुई है.उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को तिलक और 15 जून 2021 को विवाह होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनो परिवारों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवार मायूस और निराश है.

श्री राय ने बताया कि सोनू पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर है वही उसकी एक बहन भी है. कमाऊ सुपूत होने के कारण सबकी निगाहें टिकी है.

Chhapra: शहर में आयोजित इंटर परीक्षा के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था की पोल खुल गयी. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद अचानक सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों का हुजूम निकल पड़ा. सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें और उनके बीच पैदल राहगीर और परीक्षार्थी आगे बढ़ने के लिए जूझ रहे थे.

शहर में पूर्व से ही डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क पर वाहन का परिचालन बंद है. यहां तक कि इस रास्ते मे पैदल चलने वालों को भी मुश्किल से सड़क को पार करना पड़ता है. लिहाज़ा एक मात्र डाक बंगला रोड पर ही शहर के परिचालन की मुख्य जिम्मेवारी है.

इंटर परीक्षा को लेकर डांक बंगला रोड पर दो मुख्य राम जयपाल महाविद्यालय एवं ब्रज किशोर किंडर गार्टन परीक्षा केंद्र है. इसके अलावे गर्ल्स स्कूल और जिला स्कूल के परीक्षार्थियों का आना और जाना भी इसी सड़क से होता है.

थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक 4 परीक्षा केंद्रों पर आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों के साथ शहर के आम राहगीरों के लिए भी यही सड़क है. सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों के हुजूम के कारण पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखी. घंटों मशक्कत करने के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो पाया.

शहर में इंटर परीक्षा के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात को लेकर सारण पुलिस को रणनीति बनानी होगी. जिससे कि सड़क पर जाम ना लगे और परीक्षार्थी ससमय अपने केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल हो सकें.

Chhapra : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव स्थित इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के आवास पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. श्री यादव ने रुपेश के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.

रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है. पिता का ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और पत्नी की नौकरी सहित अन्य मसलों पर भी पिता को सहयोग का भरोसा दिया.

रुपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दे एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि पीड़ित परिवार की छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस का काम सिर्फ बालू, दारू की आड़ में पैसा वसूली का काम रह गया है. यह बात सबको पता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मामले में सुस्त है. कही इसका कारण यह तो नही कि कोई उनका नुमाईंदा इसमें शामिल न हो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में हमने आवाज उठाई थी और इस मामले में भी हम सरकार को घेरेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और होम डिपार्टमेंट भी उनके पास है.लेकिन मुख्यमंत्री उसके बावजूद जिस भाषा में बात करते हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से शासन में होने के बावजूद हड़प्पा सभ्यता की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई को लेकर पहल करने तथा रूपेश सिंह की पत्नी की नौकरी को लेकर प्रयाश करने का भरोसा दिलाया.

सोनपुर: सोनपुर प्रखंड स्थित परमानंदपुर में नवनिर्मित फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण नही कराए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के नाराज लोगों ने रविवार को परमानंदपुर से फोरलेन जाने वाले सड़क को जाम कर दिया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी बन्द करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि परमानंदपुर स्टेशन के सामने अंडर पास पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सारण के जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को इस समस्या को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था. इसके बावजूद भी अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस स्थिति में शिकारपुर, मकदूमपुर आदि कई गांवों के लोगो को फोरलेन पार करके घर जाना होगा जो खतरे से खाली नही है. इससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटेगी जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

वहीं सड़क अवरुद्ध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी अवरुद्ध करा दिया. सभी ग्रामीणों ने एक आवाज में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा.

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में मुख्यरूप से परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय, हरिवंश राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, सुदीश राय, राजकुमार राय, जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Garkha: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा के पास छीन छान का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़े गए युवकों में रितिक कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के पोहियां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

दोनों शराब के नशे में राहगीरों से छीन छान कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर पहुंच दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस द्वारा इनके पास से एक बाइक और पांच सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विश्व विद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में उच्च अंक पाने वाले 17 छात्रों की सूची स्वर्ण पदक के लिए जारी की है.

जेपीवीवी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची जारी करते हुए 11 जनवरी 2021 के दोपहर 1: 00 तक छात्रों से दावा आपत्ति की मांग की गई है. जिससे कि छात्रों के समस्याओं का निराकरण किया जा सकें.

Manjhi: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा चंवर में भरे पानी मे डूबने से किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतिका धनेश महतो की पुत्री पुतुल कुमारी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि दुमदुमा निवासी धनेश महतो अपनी पत्नी अनु देवी के साथ खेत मे धान काटने गए थे. रविवार की दोपहर में पुतुल उन्हें खाना देने के लिए गई थी. लौटते गड्ढे के समीप से गुज़र रही थी. जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे डूब गई.

घर लौटने में देर होने पर परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसके शव को गड्ढ़े में पाया गया.

जानकारी मिलते हीं मुखिया प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण गड्ढ़े के पास जमा हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना-स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस दुःखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Masrakh: दुर्गापूजा आयोजन को लेकर प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पर गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच बज रहे डीजे जप्त कर लिया. इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

रविवार को अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दरहरा पूजा को ले क्षेत्र में गस्ती पर निकले थे इसी बीच जजौली, बलीबिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बज रहा था.


जिसको लेकर पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर पूजा समिति के सदस्य भाग गए. पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने सेरूकाहा पूजा समिति के अध्यक्ष, बलीबिसुनपुरा पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: कुलपति ने कहा कि अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी होती है और यह हमारी बहुत ही अच्छी है। विद्यार्थियों के लिए सी.बी.सी.एस. (चोवाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) बहुत हितकर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। यह व्यवस्था बहुत ही लचीला और छात्र- केंद्रित है जिससे कि विद्यार्थियों में निरंतरता तथा समयबद्धता का विकास होगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति ने दुष्यंत कुमार की ‘ कौन कहता है कि आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता/एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।’ पंक्ति के साथ बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया। कुलपति प्रो. फारूक अली कार्यशाला के उदघाटनकर्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 (रविवार) को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से सीनेट हॉल में 10:30 बजे पूर्वाह्न में आगामी सत्र में सी.बी.सी.एस. लागू करने के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय को गति प्रदान करने के लिए कुलपति बहुत सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बैठक, कार्यक्रम या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यशाला में बी.एन. एम.यू से आये संसाधक डॉ डॉ एम. आई. रहमान, शैक्षणिक निदेशक तथा डॉ अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी गण का स्वागत करते हुए कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कार्यशाला के विषय-वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रति-कुलपति प्रो ए. के. झा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं आशा करता हूँ कि कुलपति के नेतृत्व में हम विश्वविद्यालय का बहुमुखी करने में सफल होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा द्वारा संचालित कार्यशाला में उपस्थित सभी प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के समस्यत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मधेपुरा से आये दोनों संसाधकों ने पी.पी.टी. के माध्यम से सी.बी.सी.एस. को लागू करने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ को विस्तार से समझाया। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.