Masrakh: दुर्गापूजा आयोजन को लेकर प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पर गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच बज रहे डीजे जप्त कर लिया. इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
रविवार को अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दरहरा पूजा को ले क्षेत्र में गस्ती पर निकले थे इसी बीच जजौली, बलीबिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बज रहा था.
जिसको लेकर पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर पूजा समिति के सदस्य भाग गए. पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने सेरूकाहा पूजा समिति के अध्यक्ष, बलीबिसुनपुरा पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

A valid URL was not provided.