Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के मध्य किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

छपरा से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन

इसके तहत 05115 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 11:15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:23/12:28 बजे, युसुफपुर से 13:13 /13:15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:36/13:41 बजे, औड़ीहार से 14:35/14:40बजे, डोभी से 15:13/15:15 बजे, केराकत से 15:23/15:25 बजे, जौनपुर जं  से 16:15/16:40 बजे, शाहगंज जं से 17:10/17:15 बजे, अकबरपुर जं से 17:54/17:56 बजे, फ़ैजाबाद जं से 18:55/19:00 बजे, लखनऊ जं(उरे)  से 22:25/22:35 बजे, दूसरे दिन  हरदोई से 00:56/00:58 बजे, शाहजहांपुर से 02:53/02:55 बजे, आँवला से 04:56/04:58 बजे ,चंदौसी जं से 06:05/06:10 बजे, मुरादाबाद जं से 07:55/08:03 बजे, अमरोहा से 08:33/08:35 बजे , हापुड़ जं से 09:36/09:38 बजे, गाजियाबाद जं से 10:27/10:29 बजे तथा दिल्ली शाहदरा से 10:51/10:53 बजे  छूटकर 11.20 बजे दिल्ली जं पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 14:00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 14:14/14:16 बजे, गाजियाबाद जं  से 14:52/14:54 बजे, हापुड़ जं से 15:28/15:30 बजे, अमरोहा से 16:28/16:30 बजे, मुरादाबाद जं से 17:10/17:20 बजे, चंदौसी जं से 18:52/19:00 बजे, आँवला से 19:53/19:55 बजे, शाहजहांपुर से 23:15/23:17 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00:13/00:15 बजे, लखनऊ जं(उरे) से 01:55/02:05 बजे, फ़ैजाबाद जं से 05:00/05:05 बजे, अकबरपुर जं से 06:13/06:15 बजे, शाहगंज जं से 07:10/07:15 बजे, जौनपुर जं से 08:05/08:30 बजे, केराकत से 08:57/08:59 बजे, डोभी से 09:06/09:08 बजे , औड़ीहार से 09:35/09:37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10:28/10:33 बजे, यूसुफपुर से 10:48/10:50 बजे  तथा बलिया  से 11:53/11:58 बजे छूटकर 13:20 बजे छपरा जं पहुचेंगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

छपरा से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन

05101 छपरा-क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा  से 21:15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:05/22:10 बजे, भटनी से 22:50/22:55 बजे, देवरिया सदर से 23:15/23:20 बजे दूसरे दिन गोरखपुर जं से 00:30/00:40 बजे, बस्ती से 01:40/01:43 बजे, गोंडा जं से 03:10/03:15 बजे, बादशाहनगर  से 05:27/05:30 बजे, ऐशबाग से 06:10/06:25 बजे, कानपूर सेंट्रल  से 07:50/08:00 बजे, उरई से 09:55/09:57 बजे, झाँसी जं से 11:45/11:55 बजे, भोपाल जं से 16:25/16:35 बजे, इटारसी से 18:10/18:15 बजे, खण्डवा जं से 20:57/21:00 बजे, भुसावल जं से 22:50/22:55 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं से 01:07/01:10 बजे, नासिक रोड  से 02:07/02:10 बजे तथा कल्याण से 05:00/05:03 बजे छूटकर क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) 06:15 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05102 क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस –छपरा  साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 15:30 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 16:30/16:33 बजे, नासिक रोड  से 19:20/19:25 बजे, मनमाड जं से 20:37/20:40 बजे, भुसावल जं से 23:20/23:25 बजे दूसरे दिन खंडवा जं से 02:30/02:35 बजे, इटारसी जं से 05:05/05:10 बजे, भोपाल जं से 07:10/07:20 बजे, झाँसी जं से 11:35/11:45 बजे, उरई से 13:05/13:07 बजे, कानपुर सेंट्रल  से 17:05/17:20 बजे , ऐशबाग से 19:15/19:25 बजे, गोंडा जं से 21:45/21:50 बजे, बस्ती से 23:02/23:05 बजे तीसरे दिन गोरखपुर जं से  00:45/00:55 बजे, देवरिया सदर से 01:39/01:41 बजे, भटनी से 02:10/02:15 बजे तथा सीवान से 03:00/03:05 बजे छूटकर छपरा जं 04:40 बजे पहुचेंगी. इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.

Chhapra: रेलवे बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 08 जोड़ी क्लोन विशेष गाड़ियों का संचलन 21 सितम्बर,2020 से किया जायेगा . क्लोन विशेष गाड़ियाँ पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा  इन गाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण समय 10  दिन रखा गया है. इन गाड़ियों का किराया हमसफर एक्सप्रेस की भाँति रहेगा. इन क्लोन विषेष गाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस का रेक उपयोग में लाया जायेगा. जिसमें जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे से क्लोन विषेष गाड़ियों का संचलन –

09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 14:30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14:45 बजे सूरत पहुंचेगी.

<span;>09066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं शाहगंज स्टेशनों पर रूकेगी .</span;>

<span;> -<span;>02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से 05-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05-10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17-50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18-30 बजे सहरसा पहुंचेगी।</span;></span;>

<span;> 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में बरौनी, छपरा, गोरखपुर] ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04-00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02570 नई
<span;>दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाडी प्रतिदिन नई दिल्ली से 12-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09-15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.</span;></span;>

<span;> 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाई गुडी से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04654 अमृतसर-न्यूजलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 08-10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17-45 बजे न्यू जलपाई गुडी पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04653/04654 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में कटिहार, समस्तीपुर, छपरा,गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी</span;>

<span;>04651 जयनगर-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार ,शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 06-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13-00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.  वापसी यात्रा में 04652 अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार] बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से 10-55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20-00 बजे जयनगर पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैण्ट स्टेशनों पर रूकेगी.</span;>

<span;>09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20-40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09-30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 04-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
<span;>
<span;>09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। </span;></span;></span;>

<span;>04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी.

04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी] जौनपुर] प्रयागराज जंक्षन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी

Chhapra: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ’स्वतंत्रता दिवस’ पर्व मनाये जाने से पूर्व देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार के दिशा निर्देश पर मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक , पंहुच मार्गों (Approach Road), सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, मूत्रालय, शौचालयों, रेलवे कार्यालय, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, लोको शेड, कैरेज एण्ड वैगन डिपों, रेलवे आवासीय कालोनियों आदि की सघन साफ-सफाई की जा रही है. विशेषतौर पर शहरी क्षेत्र में टैक की रैगपिकिंग व टैक के किनारे जगह-जगह पड़े कूड़ा करकट हटाया जायेगा.

10 अगस्त से शुरु इस विशेष सफाई अभियान के दौरान मंडल के देवरिया सदर,जीरादेई,कादीपुर ,कटका ,छपरा ग्रामीण ,ढोभी,निगतपुर,फेफना,तमकुहीरोड, बड़ाहरागंज,करीमुद्दीनपुर,सुरेमनपुर ,सीवान,पचरुखी आदि स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई की गयी तथा स्टेशनों सेक्शन में पड़ने वाले ट्रैक एरिया की साफ-सफाई के साथ पटरियों पर अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट हटाया गया.

इस सफाई अभियान के प्रति समाज में जागरूकता के लिए अग्रणी महिला संविदा मजदूरों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी । देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के साथ देवरिया में ब्राइट फ्यूचर सोसायटी के सदस्य ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आवासीय कालोनी के कोनों एवं नाली की भी साफ-सफाई की गयी.

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान समय में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई में काफी सुधार हुआ है, विशेष रूप से रेलवे परिसर के पास और शहरों और कस्बों के निकट ट्रेक (विशेष फोकस) स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की सफाई तथा पटरियों की साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पटरियों पर चलने वाली कम यात्री गाड़ियों के साथ, दृश्य परिणामों के साथ पटरियों को साफ करने के लिए अवसर का उपयोग किया जायेगा.

इसके साथ ही स्टेशनों, ट्रेनों, वाटर वेंडिंग पॉइंट्स, शौचालयों, नालियों आदि की गहन सफाई पर भी अभियान चलाकर यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों / स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जायेगा. इस अभियान में अधिकतम स्वयंसेवी संस्थाओ और चैरिटेबल ट्रस्टों द्वारा सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

Chhapra: छपरा जंक्शन के रेलवे कॉलोनी स्थित परित्यक्त क्वाटर में रखें रेलवे के विभिन्न समानों को कबाड़ में बेचने जा रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दहियावां दरगाह निवासी सुदामा मियां, छपरा के गुदरी निवासी रमाशंकर बताये जा रहे हैं.

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग रेलवे के इन मटेरियल व अन्य सामानों को भगवान बाजार स्थित कबाड़ दुकानदार विजय प्रसाद के यहां बेचा करते थे. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान मालिक विजय प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी के परित्यक्त क्वार्टरों में कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा पुराने रेलवे लाइन के टुकड़े, एंगल व अन्य लोहे के सामान रखे गए थे. काफी दिनों से इन सामानों की लगातार चोरी हो रही थी. बुधवार को भी यह लोग रेलवे कॉलोनी से कबाड़ के ठेले पर रेलवे लाइन के एंगल व अन्य मेटेरियल को लादकर ले जा रहे थे.

अब आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने 7500 रुपये का रेलवे मटेरियल भी बरामद किया है. इस दौरान SI अनिल, प्रियरंजन सिंह, शिव प्रकाश समेत आरपीएफ के अन्य बल मौजूद थे.

Chhapra: छपरा से वाराणसी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15111/12 को रेलवे ने आज से 13 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडुआडीह स्टेशन पर यार्ड में री मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिस से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से छपरा बलिया बनारस पैसेंजर को भी रद्द करना पड़ा है.

सेनानी- पवन एक्सप्रेस के मार्ग में परिर्वतन
इसके अलावें कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जिसमें 12562/61 स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके तहत 55131 छपरा- वाराणसी पैसेंजर को बलिया तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 55132 वाराणसी-छपरा पैसेंजर, बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई गाड़ियों की आवृत्ति में भी कमिंग की गई है. इससे पहले रेलवे कुछ ट्रेनों को पहले से निरस्त कर चुकी है.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी तक आम्रपाली एक्सप्रेस(15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस) व 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस  पूरी तरह रद्द रहेगी. इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715/16 किशनगंज-अजमेर ) को 15 फरवरी तक रद्द किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस समेत दो और ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द

।

लखनऊ बरौनी भी कुछ दिन रहेगी रद्द

आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस को रद्द करने के अलावें रेलवे में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15205( बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस) को भी दिसंबर महीने में 25, 27, 29 व जनवरी महीने में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 , 22, 24, 26, 29 एवम 31 जनवरी को निरस्त रहेगी. वहीं फरवरी महीने में 2, 5, 7, 9, 12, 14 को रद्द रहेगी.

वहीं लखनऊ से आने वाली 15204 लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस को रेलवे ने 26, 28, 30 दिसंबर व जनवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी व फरवरी में 13, 6, 8, 10 13 एवं 15 फरवरी को निरस्त कर दिया है.

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के टिकट की जांच की गई. इस दौरान लगभग 70 यात्री बे टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी घूमने वाले लोगों की जांच की गयी. जिसमे कई लोगों को बिना प्लेटफार्म टिकट के प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पकड़ा गया.

छपरा जंक्शन के चीफ टीटीई आरएन साह ने बताया कि वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें लगभग 70 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया जाएगा. जहां इन्हें फाइन किया जाएगा. जो लोग जुर्माना नहीं देंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.।

Chhapra: शहर से बाहर रहने वाले छपरा के विभिन्न लोग छठ पूजा के लिए छपरा पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को शाम छपरा जंक्शन पर त्यौहार में घर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग छपरा जंक्शन पर उतरे. इस दौरान लगातार बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों द्वारा देशभर के विभिन्न हिस्सों से छपरा पहुंच रहे हैं. हज़ारों लोगों के छपरा पहुंचने से शहर और गांवों की रौनक और भी बढ़ गयी है.

शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात आदि जगहों से पहुंचने वाली ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी रही. कोई दिल्ली से छपरा पहुंचा तो कोई मुम्बई से, कई लोग 48 घंटे का सफर पूरा कर छपरा पहुंच रहे हैं. अपने घर पर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है. वहीं कई लोग को टिकट नहीं मिलने के बाद भी किसी तरह मशक्कत कर ट्रेन द्वारा छपरा पहुंच रहे हैं.

दिल्ली से आने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, वैशाली, सेनानी के साथ लगभग सभी ट्रेने पूरी तरफ लोगों से पैक रहीं. हालांकि रेलवे ने इन लोगों के लिए त्योहार में विशेष गाड़ियां भी चलायीं हैं.

Chhapra : आने वाले त्यौहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे दीपावली विशेष ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है.

यह विशेष ट्रेन छपरा -सिवान से होकर गांधीधाम एवं भागलपुर के बीच साप्ताहिक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर- गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी किया जाएगा.

09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर, 02, 09 तथा 16 नवंबर को गांधीधाम से शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रविवार को 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर, 05, 12 तथा 19 नवंबर को भागलपुर से सोमवार को 06.30 बजे चलकर बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

 

Chhapra: छपरा जंक्शन और पटना के बीच पर्याप्त ट्रेनों की संख्या में कमी के कारण दैनिक यात्रियों को छपरा से पटना आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि छपरा पटना रेल रूट शुरू हुए 2 साल हो चुके हैं. 2 साल  बीतने के बाद भी छपरा और पटना के बीच मात्र एक ही जोड़ी साप्ताहिक सवारी गाड़ी चलायी जाती है. जिसका समय छपरा में सुबह 8 बजकर 45 मिनट है. जो पाटलिपुत्र तक ही जाती है. पटना में कार्यालयों में कार्य कर रहे कर्मियों यह ट्रेन पकड़कर कार्यालय नहीं पहुंच सकते. इस रूट में एक भी गाड़ी यात्री सुविधा के समयनुसार नही दी गयी है.

ट्रेनों की कमी के कारण दैनिक यात्री बस से पटना जाते है. जिसमें 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है.  अगर रेलवे इस रूट में नयी गाड़िया चलाय तो दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.  

इसी रूट पर लखनऊ-पटना सुपेरफास्ट ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है. यह ट्रेन छपरा से 1:15 में खुलती है. इसके अलावें गाजीपुर कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र एक दिन सोमवार को चलती है.

कुल मिलाकर इस रूट पर दैनिक यात्रिओं के लिए सिर्फ 1 जोड़ी सवारी गाड़ी दी गयी है. यात्री इस रूट में ट्रेनें बढाने क लगातार मांग करते आ रहे हैं. लेकिन न तो रेलवे ने इसपर संज्ञान लिया है और न है किसी जनप्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से लिया है.

हाल ही में पश्चमी बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने पटना में रेलमंत्री पियूष गोयल को ज्ञापन सौंप चार जोड़ी नयी सवारी गाड़ियों को चलाने की मांग की थी. लेकिन अभी तक रेलवे ने इसपर  संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने बताया की इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन शुरू हुए 2 साल से भी अधिक का वक़्त बीत चूका है. लेकिन भी तक इस रूट में मात्र 1 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलती है. रेलवे को इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए.

Chhapra: छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने रविवार को छपरा जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क विधायक कोष से निर्मित होगी. 

गौरतलब है कि जंक्शन की ओर जाने वाला सड़क काफी जर्जर था. जिससे हल्की से बरसात में वहां पानी लग जाता था. जिससे आसपास के दुकानदारों वयात्रियों को काफी कठिनाई होती थी. सड़क बन जाने से अब इन्हें समस्याओं से निजात मिलेगी.

इस मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता ने बताया कि शहर की हर समस्या पर उनकी नजर है. लेकिन उनका निवारण क्रमवार तरीके से ही संभव है. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड की समस्या बहुत दिन से बनी हुई थी. सड़क बनने के बाद ये समस्या ठीक हो जाएगी. हाल ही के दिनों में उन्होंने घोषणा की विधायक कोष से स्टेशन रोड की सड़क जरूर बनेगी इसके बाद आज उन्होंने इस सड़क का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अनिल सिंह, अभिनव सिंह,जयप्रकाश वर्मा, सत्या सिंह, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, राजेश कुमार समेत सैकड़ो स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें.

 

Chhapra: छपरा जंक्शन व आसपास के स्टेशनों पर चलाय गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सौ से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए. मंगलवार को सीनियर डीसीएम वाराणसी के निर्देश पर चलाय गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में छपरा जंक्शन, कोप समहोता समेत अन्य स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करते सैकड़ो लोग पकड़ लिये गए.

इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे चीफ टीटीई आर एन साह ने बताया कि पकड़े गए लोगों से करीबन 80 हज़ार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी है. इसके अलावें जिन्होंने जुर्माना नही दिया है उन्हें मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया गया.