Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के मध्य किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
छपरा से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
इसके तहत 05115 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 11:15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:23/12:28 बजे, युसुफपुर से 13:13 /13:15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:36/13:41 बजे, औड़ीहार से 14:35/14:40बजे, डोभी से 15:13/15:15 बजे, केराकत से 15:23/15:25 बजे, जौनपुर जं से 16:15/16:40 बजे, शाहगंज जं से 17:10/17:15 बजे, अकबरपुर जं से 17:54/17:56 बजे, फ़ैजाबाद जं से 18:55/19:00 बजे, लखनऊ जं(उरे) से 22:25/22:35 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00:56/00:58 बजे, शाहजहांपुर से 02:53/02:55 बजे, आँवला से 04:56/04:58 बजे ,चंदौसी जं से 06:05/06:10 बजे, मुरादाबाद जं से 07:55/08:03 बजे, अमरोहा से 08:33/08:35 बजे , हापुड़ जं से 09:36/09:38 बजे, गाजियाबाद जं से 10:27/10:29 बजे तथा दिल्ली शाहदरा से 10:51/10:53 बजे छूटकर 11.20 बजे दिल्ली जं पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 14:00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 14:14/14:16 बजे, गाजियाबाद जं से 14:52/14:54 बजे, हापुड़ जं से 15:28/15:30 बजे, अमरोहा से 16:28/16:30 बजे, मुरादाबाद जं से 17:10/17:20 बजे, चंदौसी जं से 18:52/19:00 बजे, आँवला से 19:53/19:55 बजे, शाहजहांपुर से 23:15/23:17 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00:13/00:15 बजे, लखनऊ जं(उरे) से 01:55/02:05 बजे, फ़ैजाबाद जं से 05:00/05:05 बजे, अकबरपुर जं से 06:13/06:15 बजे, शाहगंज जं से 07:10/07:15 बजे, जौनपुर जं से 08:05/08:30 बजे, केराकत से 08:57/08:59 बजे, डोभी से 09:06/09:08 बजे , औड़ीहार से 09:35/09:37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10:28/10:33 बजे, यूसुफपुर से 10:48/10:50 बजे तथा बलिया से 11:53/11:58 बजे छूटकर 13:20 बजे छपरा जं पहुचेंगी.
इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.
छपरा से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन
05101 छपरा-क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 21:15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:05/22:10 बजे, भटनी से 22:50/22:55 बजे, देवरिया सदर से 23:15/23:20 बजे दूसरे दिन गोरखपुर जं से 00:30/00:40 बजे, बस्ती से 01:40/01:43 बजे, गोंडा जं से 03:10/03:15 बजे, बादशाहनगर से 05:27/05:30 बजे, ऐशबाग से 06:10/06:25 बजे, कानपूर सेंट्रल से 07:50/08:00 बजे, उरई से 09:55/09:57 बजे, झाँसी जं से 11:45/11:55 बजे, भोपाल जं से 16:25/16:35 बजे, इटारसी से 18:10/18:15 बजे, खण्डवा जं से 20:57/21:00 बजे, भुसावल जं से 22:50/22:55 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं से 01:07/01:10 बजे, नासिक रोड से 02:07/02:10 बजे तथा कल्याण से 05:00/05:03 बजे छूटकर क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) 06:15 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05102 क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस –छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 15:30 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 16:30/16:33 बजे, नासिक रोड से 19:20/19:25 बजे, मनमाड जं से 20:37/20:40 बजे, भुसावल जं से 23:20/23:25 बजे दूसरे दिन खंडवा जं से 02:30/02:35 बजे, इटारसी जं से 05:05/05:10 बजे, भोपाल जं से 07:10/07:20 बजे, झाँसी जं से 11:35/11:45 बजे, उरई से 13:05/13:07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 17:05/17:20 बजे , ऐशबाग से 19:15/19:25 बजे, गोंडा जं से 21:45/21:50 बजे, बस्ती से 23:02/23:05 बजे तीसरे दिन गोरखपुर जं से 00:45/00:55 बजे, देवरिया सदर से 01:39/01:41 बजे, भटनी से 02:10/02:15 बजे तथा सीवान से 03:00/03:05 बजे छूटकर छपरा जं 04:40 बजे पहुचेंगी. इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.