मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

Bheldi : भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा बाजार पर स्थित अंशु ज्वेलर्स दुकान में रात के समय चोरों ने दुकान का शटर लगे ताले को काटकर दुकान में रखे सोने एवं चांदी चोरी कर ली. घटना की सूचना दुकानदार को शुक्रवार को हुई. तब वह दुकान पर पहुंचा.

दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ने बताया की सुबह में मुझे सूचना दी गई तो, मैं दुकान में आकर देखा कि कुछ बर्तन एवं सोने चांदी की सामान चोरी हो गई है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच जांच किया. जबकि ठंड के दिनों में लगातार दुकानों में चोरिया हो रही है. प्रशासन मुस्तैदी भी दिखा रहा है, लेकिन चोरी की घटनाओं में कमी नही है.

दुकानदार ने बताया कि रात्रि में पुलिस गस्ती करती है. फिर भी चोरी की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में भय व दहशत बना हुआ है.

Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर शुक्रवार की देर रात दो किराना दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने के बाद हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि कमलेश किराना के प्रोपराइटर कमलेश सिंह और रामपूजन किराना दुकान के प्रोपराइटर रामपूजन साह शुक्रवार की देर रात दुकान बन्द कर घर चले गये थे.

शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि करकट हटा कर दुकान में चोरी कर ली गई है. जिसमें कमलेश किराना से लगभग दस हजार नगद और बीस हजार रुपए का किराना समान और रामपूजन किराना से गल्ले से पांच हजार रूपये नगद और करीब पांच हजार रूपये का किराना सामान की चोरी कर ली गई.

पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को फोन पर दी गई है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सतजोड़ा लखनपुर मार्ग पर सतजोड़ा पेट्रोल पंप के समीप स्थित इंडेन गैस गोदाम का ताला काट गैस से भरे 37 सिलिंडरों की चोरी कर ली.

सतजोड़ा इंडेन ग्रामीण वितरक के मालिक एवं सतजोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र नाथ तिवारी को इस चोरी का पता बुधवार की सुबह तब लगी जब वे गोदाम पर पहुँचे. गोदाम के कटे तालों को देख उनके होश उड़ गए.

बताया जाता है कि चोरों ने गोदाम के मुख्य गेट के अलावे सभी तालों को काटकर 37 सिलिंडर की चोरी कर ली. इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

Chhapra: नगरा प्रखंड के खैरा, मुसहरी, रामचौरा नहर पर लगे पेडों के गायब होने का सिलसिला जारी है. पेडों की कटाई कौन कर रहा है यह किसी को मालूम नही हो पा रहा है. ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिर इन पेड़ों को कौन काट रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि खैरा मुसहरी, रामचौरा वाली इस नहर पर काफी संख्या में पेड़ है. जो अब तैयार है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर lockdown जारी है. ऐसे में लोगों का आनाजाना इस नहर से लगभग ना के बराबर है. गांव के लोग भी lockdown में घरों से बाहर नही निकल रहे है. जरूरत के अनुसार लोग या तो टहलने के लिए सुबह और शाम निकल रहे है. इस दौरान नहर के किनारें लगे पेड़ एक एक कर गायब हो रहे है. पेड़ों को मौका पाकर किसी के द्वारा कटाई की जा रही है.

लोगों का अनुमान है कि लोग घरों में रह रहे है जिसका फ़ायदा चोरों द्वारा उठाया जा रहा है. उधर ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को भी दी है.लेकिन अबतक कोई करवाई नही हुई. Lockdown अवधि में नहर से एक दर्जन से अधिक पेड़ गायब है जिनकी कटाई हुई है.

Chhapra: छपरा में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दिनदहाड़े चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. शहर के मौना मोहल्ला चौक के समीप स्थित गंगोत्री प्रसाद के घर से चोरों ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का सारा सामान, नगद जेवर तथा सभी कीमती सामान दिनदहाड़े चुरा लिए.

घटना को लेकर गंगोत्री प्रसाद के पुत्र गौरव ने बताया कि घर में मां के गहने, भाई के पुराने गहने के साथ नगद पैसे रखे हुए थे. वहीं बहन की शादी के लिए भी गहने खरीद कर रखे गए थे चोरों ने सब कुछ चुरा लिया एक भी कीमती सामान नहीं छोड़ा है. वही घर में रखे गल्ले से 30 से 35 हजार नगद रुपये भी चोरों ने चुरा लिया.

उन्होंने बताया कि घर के बाहर से बाउंड्री की गई है. बाउंड्री पार करके घर का ताला तोड़ इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

गृह स्वामी गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि दिन में घर पर कोई नहीं था. दोपहर में वह भाजपा के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे तभी चोरी की सूचना मिली. चोरी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित एके ज्वेलर्स दुकान का में पीछे से दरवाजा तोर कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं दुकान के मालिक अमरेंद्र कुमार ने नगरा पुलिस को आवेदन दिया है, प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने कहा कि सोमवार की रात दुकान को बंद कर वह अपने घर चले गये. सुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गया है.

चोरी की घटना सुनकर दुकानदार दुकान पर पहुंच शटर खोलेकर देखा तो दुकान का अलमीरा टूटा पड़ा है और समान इधर उधर बिखड़ा पड़ा है. वहीं दुकान के तरफ से एक दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी के घटना को अंजाम दिया है.

दुकान के अलमीरा में रखे पचास ग्राम सोना, दो किलो चांदी व दो हजार रुपये नगद गायब मिले. वहीं इस मामले में नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है.

Chhapra: नगर थाना स्थित छोटा तेलपा लाला टोली में एक शिक्षक के घर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया. चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की.

गृहस्वामी दीपांकर श्रीनिवास ने बताया कि अपनी पत्नी का एग्जाम दिलाने बाहर गए हुए थे, जब वह मंगलवार की अहले सुबह घर पहुंचे तो ताला टूटा पाया और घर के सामान बिखरे पाए.

उन्होंने बताया कि घर के सामान के साथ साथ चोरों ने जेवर भी अपने साथ ले गए. बताते चलें कि जैसे-जैसे ठंड की सितम बढ़ती जा रही है, चोरों के हौसले को पर लग रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Awtarnagar: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाज़ार में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने एक गहने की दुकान का ताला तोड़ दो अन्य किराना दुकानों में घुसकर चोरी की.

जिसमें धनौरा बाज़ार स्थित गुप्ता किराना स्टोर, जुगल किराना स्टोर और ओम श्री ज्वेलर्स से लाखों के समान और नगदी की चोरी कर ली गयी. इस दौरान दुकानदारों ने लगभग तीन लाख के समान और नगद गायब होने की बात कही है.

पीड़ित दुकानदारों ने चोरी की शिकायत अवतार नगर थाने में कई है. पुलिस जांच में जुट गई है.