Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर शुक्रवार की देर रात दो किराना दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने के बाद हुई.
घटना को लेकर बताया जाता है कि कमलेश किराना के प्रोपराइटर कमलेश सिंह और रामपूजन किराना दुकान के प्रोपराइटर रामपूजन साह शुक्रवार की देर रात दुकान बन्द कर घर चले गये थे.
शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि करकट हटा कर दुकान में चोरी कर ली गई है. जिसमें कमलेश किराना से लगभग दस हजार नगद और बीस हजार रुपए का किराना समान और रामपूजन किराना से गल्ले से पांच हजार रूपये नगद और करीब पांच हजार रूपये का किराना सामान की चोरी कर ली गई.
पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को फोन पर दी गई है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.