Patna: राजधानी पटना में दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बेउर थाना इलाके की है. मृतक बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष भी बताए जा रहे है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बीजेपी नेता और मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजा बाबू मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर इलाके में सीताराम उत्सव हॉल के पास बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नकाबपोश थे. जिन्होंने राजा बाबू के कनपटी में पिस्टल सटाई और गोली मार दी. गोली लगते ही राजा बाबू घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही बेउर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रोपर्टी डीलर का भी काम करते थे.

हत्या की इस घटना को अपराधियों ने किस वजह से अंजाम दिया है इसका पता नहीं लग सका है लेकिन आशंका भूमि विवाद की जताई जा रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Chhapra: जिले के साथ पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर झंडातोलन किया. अपने सम्बोधन में कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल चुका है. अब भारत सशक्त भारत, विकसित भारत, शिक्षित भारत एवं विश्व में एक शक्ति के रूप में उभर चुका है.

भाजपा जिला कार्यालय पर झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, प्रो देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

ADVT

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर भी झंडातोलन किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ई.सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह और सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण भी थे. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा के कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया. इस कार्यक्रम में वरुण प्रकाश राजा, विवेक कुमार सिंह, बलवंत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, नवीन कुमार मनु, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, निशांत राज, नितिन राज वर्मा सहित जिले के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता गण थे.

Patna: अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि वह भले ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हों, लेकिन वह ‘भारत के सबसे बड़े एक्शन हीरो’ के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. राजनीतिक गलियारों में शत्रुघ्न सिन्हा के इस कार्यक्रम से दूरी बनाने को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर हो रही चर्चा के बारे में उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं भारत के सबसे बड़े एक्शन हीरो और हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के लिए हमेशा मौजूद हूं. दरअसल मुझे इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण थोड़ी देर से मिला.’

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस को देशभर के पार्टी कार्यकर्ता मना रहे हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के लिए इस बार यूपी में शानदार जीत के बाद स्थापना दिवस और खास बन गया है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया.

पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष थे.

 नई दिल्ली/लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ ली. उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ 46 मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गयी. जिनमे 2 उपमुख्यमंत्री,  22 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री बनाये गए हैं

ये बने उपमुख्यमंत्री 

केशव प्रसाद मौर्य

दिनेश शर्मा

ये बने कैबिनेट मंत्री

सरकार में 22 कैबिनेट मंत्री बनाये गए है.

1.सूर्यप्रताप शाही                 2.सुरेश खन्ना

3.स्वामी प्रसाद मौर्य             4.सतीश महाना

5.राजेश अग्रवाल                 6.रीता बहुगुणा जोशी

7.दारा सिंह चौहान               8.धर्मपाल सिंह

9.एस पी सिंह बघेल             10.सत्यदेव पचौरी

11.रमापति शास्त्री                12.जय प्रताप सिंह

13.ओम प्रकाश राजभर       14.बृजेश पाठक

15.लक्ष्मी नारायण चौधरी     16.चेतन चौहान

17.श्रीकांत शर्मा                   18.राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह

19.सिद्धार्थ नाथ सिंह            20.मुकुट बिहारी वर्मा

21.आशुतोष टंडन               22.नन्द कुमार नंदी

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1.अनुपमा जायसवाल            2.सुरेश राणा

3.उपेंद्र तिवारी                      4.डॉ. महेंद्र सिंह

5.स्वतंत्र देव सिंह                   6.भूपेंद्र सिंह चौधरी

7.डॉ धर्म सिंह सैनी                8.अनिल राजभर

9.स्वाति सिंह

 

राज्य मंत्री

1.गुलाबो देवी              2.जय प्रकाश निषाद

3.अर्चना पांडेय           4.जय कुमार सिंह जैकी

5.अतुल गर्ग                6.रणवेंद्र प्रताप सिंह

7.नीलकंठ तिवारी       8.मोहसिन रज़ा

9.गिरीश यादव          10.बलदेव सिंह ओलख

11.मनोहर लाल पंथ     12.संदीप सिंह

13.सुरेश पासी

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुलायम सिंह यादव

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, भाजपा केट लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, कलराज मिश्र, जनरल वीके सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा समेत कई दलों के नेता उपस्थित थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री के लखनऊ पहुँचने पर राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

सदर/गरखा/इसुआपुर/पानापुर: राज्य सरकार द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग को लेकर जिले के सभी प्रखंडो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस धरने में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, आशिक सिंह, रमाकांत सिंह, दिनेश सिंह राजन सहित राजग के नेताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी रिहाई भी करवा रही है. जिससे सूबे में अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. सरकार ने शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग देकर इस पुष्टि कर दी है.

गरखा प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, सदानंद, सत्यप्रकाश, आशीष रंजन, मंटू सिंह, हरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों राजग नेताओं ने राज्य सरकार के इस कार्य के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने शहाबुद्दीन को जेल भेजते हुए राज्य में अपराधियों के मनोबल एवं जनता के हीत में CCA लगाने की मांग की.

इसुआपुर बाज़ार में भाजपा नेताओं द्वारा धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि सरकार जनहित के बजाय अपराध हीत को ज्यादा तवज्जो दे रही है. शहाबुद्दीन के जमानत को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर चुकी है. उसका दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है.whatsapp-image-2016-09-19-at-4-49-13-pm

पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार एवं महागठबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने किया जबकी संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबन्दी पर राजनीति कर रहे है. लेकिन यहाँ तो अब घर-घर जाकर शराब पहुंचाई जा रही है. अपराधियों को जेल आजाद कराया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल गिरी, कृष्णकांत सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. पीएम के जन्मदिवस पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल, मिठाई और वस्त्र वितरण किया. mp

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन  सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. दिव्यांग लोगों के बीच अपने जन्मदिवस को मना रहे है. ऐसे में हम लोगों के लिए भी सेवा का सन्देश था. जिसके तहत अस्पताल में फल, मिठाई और वस्त्र का वितरण किया गया है.

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शांतनु कुमार सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, डॉ हरी ओम प्रसाद, चरण दास समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. जिसे लेकर मरीजों के बीच वस्त्र और खाद्य सामानों का वितरण किया गया है.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में 74 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

लाल मुनि चौबे का जन्म चौबे का जन्म 6 सितम्बर 1942 को हुआ था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और फिर जनसंघ के सदस्य बने. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने वाले चौबे चार बार लोकसभा सांसद रहे. 

अभी -अभी भारत के वित्त मंत्री माननीय अरुण जेटली जी और पूर्व मंत्री शहनवाज़ हुसैन ने एम्स आकर स्वर्गीय चौबे जी को अपनी ष्र्द्धांजलि दी!

Posted by RK Sinha on Friday, March 25, 2016

उन्होंने पहली बार वर्ष 1972 में चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. चौबे ने वर्ष 1996 से 2009 तक लगातार लोकसभा में बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे यहां से वर्ष 1996, 1998, 1999 व 2004 में चुनाव लड़ें.

लाल मुनि चौबे के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल, सांसद आरके सिन्हा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शाहनवाज हुसैन ने शोक जताया है.

नयी दिल्ली: क्रिकेटर एस. श्रीसंत भाजपा में शामिल हो गए हैं. आगामी केरल विधानसभा चुनावों में वे भाजपा की टिकट पर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने केरल विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की, जिसमें श्रीसंत को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है.

गुवाहाटी: असम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट असम के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.
अरुण जेटली ने कहा कि हम न सिर्फ यह चुनाव जीतेंगे, बल्कि‍ बीजेपी नीत हमारा गठबंधन इस चुनाव में अप्रत्याशि‍त सफलता हासिल करेगा.

गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य में सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है.

 

पटना(DNMS): सूबे में उत्पन्न बालू संकट के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. सरकार ने 2014 के बनाए अपने ही नियमों का उल्लंघन कर बालू उत्खनन का आदेश दिया और जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उक्त नियमों का हवाला देकर बालू खनन पर रोक लगाया तो अब राज्य सरकार ट्रिब्यूनल के खिलाफ ही बयानबाजी कर जहां कोर्ट की अवमानना कर रही है. वहीं केन्द्र सरकार पर झूठा आरोप भी लगा रही है. बालू संकट के मद्देनजर राज्य सरकार की स्थिति ‘नाचे न जाने, आंगन टेढ़ा’ वाली है. उक्त बातें बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार ने रविवार को पटना में एक प्रेस बयान जारी कर के कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार माइनर मिनरल कंसेशन (एमेंडमेंट) रूल्स, 2014 (Bihar Minor Minerel (Amendment)Rules-2014) के सेक्शन 21 ‘ए’ में राज्य सरकार ने खुद ही प्रावधान किया है कि बिना स्वच्छता प्रमाणपत्र प्राप्त किए कोई भी उत्खनन कार्य नहीं कर सकता है. बिहार सरकार को बताना चाहिए कि उसने अपने ही बनाये नियमों का उल्लंघन कर बालू खनन की बंदोवस्ती कैसे कर दी? इतने दिनों तक बालू का खनन जारी कैसे रहा? 19 जनवरी को ही जब बालू खनन पर ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी तो राज्य सरकार ने अब तक कौन सी कार्रवाई की है? ऐसे में अभी जो बालू संकट उत्पन्न हुआ है, उसके लिए क्या राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार नहीं है?

भाजपा नेता ने कहां कि बिहार के 24 जिलों में 20 लोगों को बालू खनन की बंदोवस्ती की गई जिनमें से मात्र 10 लोगों ने केन्द्र सरकार को स्वच्छता व पर्यावरण क्लियरेंस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया. केन्द्र ने प्रक्रियाओं को पूरा करने की पृच्छा के साथ सभी आवेदन बिहार को भेजा मगर सरकार ने आज तक केन्द्र के पृच्छा का जवाब तक नहीं दिया है. दूसरी ओर 12 प्रस्ताव एक साल बाद इसी माह राज्यस्तरीय इन्वायरमेंटल क्लियरेंस प्राधिकार के पास भेजा गया है, जहां वह लम्बित है. दरअसल राज्य सरकार अपनी नाकामियों के लिए नाहक में केन्द्र सरकार को कोस रही है. 

नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने असम चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम घोषित कर दिया है. राज्य के चुनावों में किसी नेता का नाम घोषित नहीं करने की अपनी परंपरा को बुधवार को तोड़ते हुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया.

फैसले की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने घंटे भर चली बैठक में यह फैसला किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे. ‘असम की जनता सर्वानंद सोनोवाल को राष्ट्रीय नायक के तौर पर जानती है. संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि पार्टी उनके नेतृत्व में असम चुनाव लड़ेगी. भाजपा असम में अपनी सरकार बनाने जा रही है.’

53 वर्षीय सोनोवाल फिलहाल खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. सोनोवाल 2011 में भाजपा में शामिल होने से पहले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष थे और एजीपी के नेता थे. उन्हें नवंबर में असम भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था.

दिल्ली ब्‍यूरो छपरा टुडे