Patna : मानसून से पहले हुई बारिश और वज्रपात से आफत की शुरुआत हो गई है. ठनका गिरने से पटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वही कई लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अलर्ट के बीच पटना सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि फतुहा रेलवे स्टेशन के पास वट वृक्ष के पास ये लोग खड़े थे तभी अचानक से ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से इनकी जान चली गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में 6 लोग आये हैं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जिन्हें घायल अवस्था में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह प्री मानसून का दौर है. ऐसे में इस तरह की बारिश होना स्वभाविक है. उम्मीद है की अगले कुछ ही घंटों में बिहार में मानसून की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.

Panapur:  मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से पानापुर में दो बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हजाम टोली में दोपहर के वक्त ठनका गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. और मृतका के परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल  है. मृतकों में शैलेश ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी हैं.

परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दोनों बच्चियों की मौत उस समय हो गई जब वे अपने घर के बरामदे में बैठी थी. ठनका की चपेट में आने से  दोनों अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजन दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया .

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष के डी यादव पीएचसी पहुँचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियो को दे दी गयी है .

तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव स्थित बधार में धान की बिचरा उखाड़ रही दो महिला ठनका गिरने से घायल हो गयी. घायल महिला चंचलिया गांव निवासी लालबहादुर राम की पत्नी ललिता देवी व उमेश राम की पत्नी शारदा देवी का उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं छाता लगाकर खेत में धान की बिचरा उखाड़ रही थी कि वारिस के साथ जोड़ से बिजली चमकी व छाता पर गिर पड़ा. बगल के खेत मे काम कर रहे युवकों ने दौर कर छाता फेका. महिलाए ठनका की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयी. वहीं बगल के खेत मर काम कर रहे एक युवक भी ठनके की आवाज से बेहोश हो कर गिर पड़ा. वही परिजनों ने तरैया रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थित ठीक है.