बिहार दिवस के अवसर पर मतदाता ट्रेन रैली के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के प्रति किया जायेगा जागरूक
इस ट्रेन में युवा, महिला, दिव्यांगजन, वरिष्ठ मतदाताओं के अलग अलग डब्बों के माध्यम से सभी वर्गों के मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु किया जायेगा प्रेरित
मतदाता जागरूकता ट्रेन रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करते हुये फिर से स्टेडियम में ही होगी समाप्त
Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये संपूर्ण सारण जिला में विभिन्न विभागों के समन्वय से लगातार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता अभियान (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बिहार दिवस (22 मार्च) के अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा जिला मुख्यालय छपरा एवं अन्य दोनों अनुमंडल में मतदाता ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इस ट्रेन में युवा, महिला, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा अलग-अलग डब्बों के फॉर्मेशन में जागरूकता रैली निकाली जायेगी। छपरा में यह मतदाता जागरूकता रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होकर शहर का भ्रमण करते हुये पुनः स्टेडियम में समाप्त होगी। इस जागरूकता ट्रेन में अलग-अलग वर्गों के मतदाताओं के डब्बों के माध्यम से सभी वर्गों के मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जायेगा।
इसी प्रकार से सोनपुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल में भी मतदाता ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

Patna : गांधी मैदान थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बिस्काेमान भवन के पास वाहन चेकिंग में 74 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने फाॅर्चूनर यूपी 65 सीआर- 7000 के चालक साेनू समेत दाे लोगों को हिरासत में लिया है.

पूछताछ में चालक साेनू ने बताया सासाराम के हाेटल काेराबारी संजय कुमार सिंह पटना आए थे. वे रास्ते में ही उतर गए. फिलहाल इसकी जानकारी मुझे नहीं है. गाड़ी में एक राजनीतिक दल का झंडा-बैनर भी मिला है.

सूत्राें का दावा है कि संजय सिंह से एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए रकम मंगवाई थी. वह एमएलसी काैन है? इस बाबत पुलिस चालक व एक अन्य से पूछताछ कर रही है. चुनाव घाेषणा के बाद पहली बार पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.

एक अक्टूबर से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी हाेना है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी संजय सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. वाराणसी डीटीओ से रजिट्रेशन 25 मई 2017 काे हुआ है. सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस ने माेटी रकम पकड़ी है. इस बाबत हिरासत में लिए गए लाेगाें से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव सहित जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में जब्त किए गए वाहन के चालक से जुर्माने की राशि वसूली की गई.

उधर जांच अभियान की सुगबुगाहट होते ही बिना कागज़ात, अधूरे कागज़ात और बिना हेलमेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक मुख्य सड़क को छोड़ गलियों के रास्ते जाते नज़र आये. वही चार पहिया वाहन चालक भी अपनी कमजोरी को देख रास्ता बदलते नज़र आये.

शहर के थाना चौक पर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर में पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण की जांच दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हुई. बिना कागज़ात और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे चालकों के अलावे अधूरे कागज़ात वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गयी.

Chhapra: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में सक्रिय है.

निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शेड्यूल जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार सभी मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों को 15 से 17 सितंबर तक 4-4 पालियों में EVM एवं VVPAT का प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण शेड्यूल के तहत प्रथम पाली 10 से 11:30, द्वितीय पाली 11: 45 से 1: 15, तृतीय पाली 1:45 से 3: 15 एवं चतुर्थ 3: 30 से 5 बजे तक दी जाएगी.प्रशिक्षण छोटे छोटे समूह में कराया जाएगा.चार पालियों में आवंटित क्रमांक के पुरुष और महिला मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सेक्टर पदाधिकारियों को EVM एवं VVPAT संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पेज8

पेज9

 

 

Chhapra: अगर आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आप मतदाता बनकर राज्य और देश हित मे अपने मतदान से एक अच्छी सरकार चुन सकते है. इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं का पालन कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना होगा. जिसके बाद आप मतदान कर सकेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इन दिनों मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के प्रक्रिया चल रही है. अगर आपकी उम्र एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो चुकी है. तो आज ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन दें.

आवेदन कैसे और कहा करें

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपने निवास स्थान के नजदीकी मतदान केंद की जानकारी प्राप्त करें. जिस मतदान केंद्र पर अपना नाम दर्ज करने के लिए आप आवेदन करेगे. आवेदन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रपत्र 6 को पूर्ण रूप से भरकर एवं फ़ोटो चिपकाए, प्रपत्र पर साफ अक्षरों में अपना नाम, पिता का नाम, आवास पता, मतदान केंद्र का नाम नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, उम्र के लिए साक्ष्य की छायाप्रति संलग्न कर उस प्रपत्र को मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा करें.

निर्वाचन आयोग द्वारा नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी जारी है. जहां आवेदक अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. इसके साथ साथ दर्ज नाम के सुधार की प्रक्रिया भी प्रारंभ है.

निर्वाचक नामावली सूची में नाम दर्ज होने के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. इसके लिए निर्वाचक को एक पहचान पत्र भी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किया जाता है. जिसके आधार पर वह मतदान कर सकते है.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेश दिया गया है कि जिले के पाँच ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया जाय जहाँ दिव्यांग कर्मियों के द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न करायी जायगी. उसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र के चयन का निदेश दिया गया है जिसे महिला कर्मी संचालित करेंगी.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि ईपिक का शत्-प्रतिशत वितरण कराकर बी.एल.आ.े इस आशय का प्रमाण पत्र लें. साथ हीं मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बी.एल.ओ. की सहायता से फोटोयुक्त मतदाता पर्ची एवं मतदाता सहायता पुस्तिका का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों के आवासन हेतु स्थल चिन्हित करेंगे. कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी मतदान के दिनों में किसी भी परिस्थिति मे किसी दुसरे के आवास पर नहीं ठहरेंगे.

मतदान की तिथियों के दिन चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को स्काउट एवं गाईड के 18 वर्ष से कम के बच्चों एवं अन्य चयनित स्वयंसेवी/कार्यकर्ताओं के सहयोग से व्हील चेयर एवं ट्राईसायकिल के माध्यम से लाना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केन्द्रों पर आने वाले दिव्यांग मतदाताओं की संख्या से संबंधित अगल सूची तैयार करेंगे ताकि मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान कर्मियों के डिस्पैच (रवानगी) तिथि के दिन प्रखंड मुख्यालय पर सुव्यवस्थित ढं़ग से नगद भुगतान देना सुनिश्चित करेंगे. मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने हेतु अच्छे वाहन की व्यवस्था करेंगे तथा विधानसभा वार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के हिसाब से दस प्रतिशत अतिरिक्त वाहन प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित रखेंगे. किसी भी परिस्थिति में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों का प्रयोग चुनाव कार्य हेतु नही किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि डिस्पैच तिथि के दिन मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए संबंधित संसदीय निर्चाचन क्षेत्र अंतर्गत रिंग बस सेवा चलाने की व्यवस्था करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्रार्न्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा बिजली, पानी, रैम्प, शेड इत्यादि उपलब्ध है. यह भी निदेश दिया गया कि अभी भी जिन विधालयों मे मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही हो पायी है उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तदुपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित प्रधानाध्यापक को वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखते हुए उनके विरुद्ध चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

Chhapra: गुरुवार को रिविलगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, आम लोगों समेत प्रखंड के कर्मियों ने ईवीएम में वोट डाल कर अपने वोट का सत्यापन वीवी पैट से निकलने वाली पर्ची के माध्यम से किया. वोट डालने के प्रति उनके अंदर उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दिया.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला चुनाव शाखा के तत्वावधान में वीवी पैट प्रशिक्षण सह डेमो वोटिंग का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीवी पैट प्रभारी पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में ईवीएम के साथ एक नई मशीन वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा. उक्त मशीन से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं.

इसमें निकलने वाली पर्ची से वे संतुष्ट हो सकेंगे कि उनका मत उसी उम्मीदवार को गया जिसे उन्होंने दिया.

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीडीओ अर्चना ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्हें आम लोगों को इस मशीन के बारे में जानकारी देनी है. उन्होंने इसे मतदान के परदर्शिता के लिए बहुत ही सार्थक बताया. सीओ राजीव रंजन पाठक ने कहा कि वीवी पैट से ईवीएम को लेकर फैैले भ्रम का निराकरण किया जा सकेगा.

इस अवसर पर 172 लोगों ने प्रशिक्षण सह वोटिंग में भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख अजित कुमार सिंह, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच भरत सिंह, उप सरपंच अरविंद सिंह, पंच ध्रुव कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य मो हशमुद्दीन, विजय कुमार सिंह, बीएसएस परमानंद प्रसाद आदि शामिल थे.

प्रशिक्षण संचालन मास्टर ट्रेनर मणिकांत तिवारी, सुनील कुमार, नदीम अहमद, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने किया. पूर्व में प्रशिक्षण टीम को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने रवाना करते हुए बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंड में तिथिवार प्रथम चरण में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 9 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है. सपा की जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंची हैं. लेकिन जिस 10वीं सीट के लिए बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे की टक्कर थी. उस पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

यहां क्रॉस वोटिंग हुई और सपा-बसपा के एक-एक विधायक जेल में बंद होने की वजह से वोट नहीं कर सके. यही वजह रही कि दूसरी वरीयता की गिनती में बीजेपी को आसानी से जीत मिल गई.

गौरतलब है कि पहली वरीयता में बीजेपी के आठ विजयी उम्मीदवारों को 39-39 वोट मिले. सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले. पहली वरीयता की गिनती में दसवीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अंबेडकर को 33 वोट मिले और बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 22 वोट मिले. इसके बाद ही साफ़ हो गया था प्रचंड बहुमत वाली बीजेपी की दूसरी वरीयता में जीत तय है.

 ये हैं भाजपा के 9 रत्न

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा के साथ 9वें उम्मीदवार के तौर पर अनिल अग्रवाल

छपरा: जिला योजना समिति के चुनाव में मेयर समर्थित सभी तीन प्रत्याशियों ने जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में कब्जा जमा लिया है. मेयर प्रिया सिंह ने नगर निकाय के तीन सीटों के लिए अपने तीन उम्मीदवार उतारे थे. जिसमें से दो प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया.इनमें वार्ड 13 के पार्षद लाल देव राय और रिविलगंज पंचायत के पार्षद विकास कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं मेयर समर्थित एक अन्य उम्मीदवार मंजू देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी रेखा देवी चौहान को हरा दिया. जिसमें मंजू देवी को 75 वोट मिले, वहीं रेखा देवी चौहान को 31 मत मिला.

इस जीत के बाद मेयर प्रिया सिंह ने सभी चयनित प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम के पार्षदों और नगर पंचायतों के पार्षदों ने उनपर अपना विश्वास जताया है. यह जीत हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है. साथ ही साथ उन्होंने रिविलगंज नगर पंचायत की अमिता यादव को भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.