नई दिल्ली: जल्द ही 10 डिजिट की जगह 11 डिजिट के होंगे आपके मोबाइल फोन के नंबर. दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसे जल्द लागू कराया जा सकता है. हालांकि यह व्यवस्था नए नंबरों के लिए ही होगी. मौजूदा नंबर 10 डिजिट के ही रहेंगे.
देश में मोबाइल और सिम के ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गयी है. आज हर इंसान के पास दो से पांच मोबाइल आसानी से मिल जाते है वहीं हर इंसान के पास दो-तीन सिम का होना भी आम बात हैं. शायद यहीं कारण है कि अब आपके मोबाइल नंबर में जल्द ही बदलाव होने जा रहे है. आने वाले दिनों में आपका मोबाइल नंबर 10 डिजिट की जगह 11 डिजिट का हो सकता है.
सालों पहले जब मोबाइल आए थे तब 9 नंबर से मोबाइल नंबर शुरू हुए थे. यूजर्स के बढ़ने के साथ ये नंबर अब 7वें डिजिट तक पहुंच गए है. लेकिन अब यूजर्स की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है जिससे अभी तक जो मोबाइल नंबर आपको 10 अंकों का मिल रहा था वो अब 11 अंकों का होने जा रहा है.
केंद्र सरकार के मुताबिक अभी देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 98 करोड़ है. रिपोर्ट के मुताबिक डीओटी दूरसंचार विभाग (डीओटी) नई सीरीज के शुरू करने पर विचार कर रहा है.