मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर: दबंग बाप के बेटों ने दबंगई दिखाते हुए अपने ही विद्यालय के छात्र की पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सेन्ट्रल स्कूल के क्लास के भीतर ही छात्र को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है. वीडियो में पीड़ित छात्र बार-बार बचाव के लिए आवाज लगा रहा है लेकिन दबंग छात्रों द्वारा उनकी हाथ-पैर और मुक्के, जूते से पिटाई की जा रही है.

मामला मुजफ्फरपुर स्थित सेन्ट्रल स्कूल का है. वीडियो में मारने वाले दो सगे भाईयों को पहचान लिया गया है. दोनों स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. पीटने वाले दोनों छात्रों की पहचान इलाके के कुख्यात शशिभूषण उर्फ फौजी के बेटे के रूप में की गई है. फिलहाल मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में बंद फौजी कई मामले में वांछित है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल के दूसरे सेशन में पढ़ने वाले छात्र ने पहले सेशन में पढ़ने वाले आरोपी छात्र के बारे में स्कूल प्रबंधन से मारपीट सहित दूसरी बातों की शिकायत की थी. इस बात से नाराज फौजी के दोनों बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र की क्लास रूम में पिटाई की और फिर छात्रों के बीच अपने नाम का आतंक फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर साथियों के बीच वाइरल कर दिया. 

इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन कुछ भी बोलने और कैमरे से वीडियो तक बनाने से साफ तौर पर मना कर रहे हैं लेकिन ऑफ द रिकार्ड प्राचार्य ने वीडियो क्लिप को स्कूल को मानते हुए इस 25 अगस्त का बताया है. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन की जांच में दोषी पाये जाने पर 10 दिनों के लिए दोनों भाईयों को निलंबित करने की बात की है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पीड़ित छात्र और उनके अभिभावक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं कर रहे हैं इसलिए कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर में हुए मारपीट के मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने संज्ञान लिया है. एसएसपी के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें