नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू किया है. ताकि वो बिना किसी दिक्कत के अपनी क्रिएटिविटी लाइव शेयर कर सकें. लेकिन यह फीचर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए हैं जिनके यूट्यूब पर 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
यूट्यूब ने कहा, लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हमने सुपरचैट की शुरुआत भी की है, जो लाइव स्ट्रीम का एक बेहतरीन फीचर है.इसका इस्तेमाल पैसा कमाने में किया जा सकेगा.ये 20 से ज्यादा देशों में यूजर्स के लिए अवलेबल है.’
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में यूट्यूब ऐप का होना जरूरी है. यूट्यूब ऐप में दिए गए capture बटन को दबाकर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.