भारत-बांग्लादेश टेस्ट: कोहली और विजय ने जड़ा शतक

भारत-बांग्लादेश टेस्ट: कोहली और विजय ने जड़ा शतक

हैदराबाद: भारत बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 356 रन बनाए. विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) नाबाद लौटे. कोहली ने 130 गेंदों में 10 चौकों के साथ करियर का 16वां शतक जड़ा. मुरली विजय ने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया और 108 रन बनाकर आउट हुए. विजय 35 रन के निजी स्कोर पर उस समय लकी रहे, जब मेहदी हसन ने रनआउट का आसान मौका गंवा दिया और विजय ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए सैकड़ा लगा दिया. गौरतलब है कि 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम टेस्ट खेलने भारत आई है. उसे साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. हालांकि दोनों देशों के बीच यह 9वां टेस्ट मैच है. चेतेश्वर पुजारा ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी बनाई और 83 रन बनाकर आउट हुए. चोट के बाद वापसी कर रहे ओपनर लोकेश राहुल का विकेट महज 2 रन पर खो देने के बाद विजय और पुजारा ने टीम इंडिया की पारी संभाली. दोनों के बीच 178 रन की साझेदारी हुई, जबकि कोहली ने रहाणे के साथ 122 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है. इससे पहले कोहली ने विजय के साथ 54 रन जोड़े थे. बांग्लादेश के गेंदबाजों को जब 2 रन पर ही पहली सफलता मिली थी, तो लगा था कि वह टीम इंडिया पर दबाव बनाने में सफल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि उसकी खराब फील्डिंग का भी इसमें योगदान रहा. तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें