Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान ग्राहकों ने गहनों से लेकर, बर्तन, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों के साथ मोटरसाईंकलों और पूजा के सामानों की खूब खरीदारी की. इस मौके पर शहर के अलियर स्टैंड स्थित अम्बे होंडा में भी बाइक खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस मौके पर अम्बे होंडा से कुल मिलाकर 3करोड़ रूपए से ज्यादा की मोटरसाइकल बेची गयी.
लोगों ने होंडा की स्कूटी, होंडा के शाइन, होंडा लीवो आदि मॉडलों की जमकर खरीदारी की. अंबे होंडा के मैनेजर अनुराग सिंह ने बताया कि पूरे दिन दुकान में लोगों की भीड़ भरी रही. कुल मिलाकर छपरा में आज होंडा के 450 से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है. इसके अलावा एजेंसी में भाग्यशाली ग्राहकों को अम्बे हौंडा द्वारा टीवी, माइक्रो ओवन आदि उपहार भी दिए गए.