Chhapra: धनतेरस के अवसर पर शहर के सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यापक तौर पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बावजूद इसके सोमवार को पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. एक तरफ जहां धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी को लेकर सड़कों पर निकले थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी रही.
धनतेरस के अवसर पर खरीददारी को लेकर शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, सुनार पट्टी में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग अपने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से खरीदारी को लेकर पहुंचे थे. सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार यातायात को सुचारू किया जा रहा था. लेकिन लोगों द्वारा बेतरतीब लगाई जा रही वाहनों से कुछ ही मिनटों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.
सोमवार को सारण पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए दरोगा राय चौक से ही ऑटो चालकों को वापस कर दिया जा रहा था. जिससे शहर में ऑटो का प्रवेश बंद था. छोटी चार पहिया वाहन को दरोगा राय चौक से शहर में आने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था. लेकिन उनको भी थाना चौक से हैं. रोका जा रहा था जिससे कि साहेबगंज चौक की तरफ यातायात सुचारू रह सकें.
शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में भारी संख्या में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.वही वन वे ट्रैफिक को भी सोमवार को बंद दिखा.