Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र में उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत छात्रों को निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन का कार्य करेंगे जिसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा. “रोशनी” नाम से आयोजित कार्यक्रम के तहत दिवाली और छठ की छुट्टियों के दौरान नौवीं से 12वीं में पढ़ने वाले भावी मतदाताओं को चुनावी विषयों से संबंधित टास्क दिया गया है. जिसमे भाग लेकर छात्र पुरस्कार जीत सकते है.
निबंध प्रतियोगिता चार विषयों में आयोजित की जाएगी. वही चुनाव में PWD की शत फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित सुगम निर्वाचन विषय पर स्लोगन लिख कर लाने का लक्ष्य दिया गया है. “प्रोजेक्ट रोशनी” का संचालन जिले के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में स्थापित किए गए निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से होगा.
इस प्रोजेक्ट में निबंध और स्लोगन लेखन में विजेता छात्रों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
इन विषयों पर लिखे जाएंगे निबंध
(1) मैं बनूंगा सशक्त भावी मतदाता, कैसे?
(2) मतदाता के लिए सुगम निर्वाचन कैसे संभव हो
(3) चुनाव में मेरी पसंद का उउम्मीदवार कैसा हो?
(4) स्वच्छ एवं नीतिपरक मतदान की चुनौतियां
प्रत्येक छात्र किसी एक विषय पर निबंध लिखेंगे तथा प्रत्येक छात्र निबंध के अतिरिक्त निर्धारित विषय पर केवल दो स्लोगन लिखना होगा.
कार्यक्रम की रूपरेखा
20 नवंबर 2018 को होमवर्क को नोडल अधिकारी के पास जमा करने की अंतिम तिथि
28 नवंबर 2018 नोडल अधिकारी द्वारा निबंध व स्लोगन का मूल्यांकन कर प्रखंड में जमा करने की अंतिम तिथि
30 नवंबर 2018 सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा अनुशंसा भेजने की अंतिम तिथि
25 जनवरी 2019 राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2019 के अवसर पर पुरस्कार वितरण करने की तिथि