Auto Expo 2016: ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की

Auto Expo 2016: ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की

ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की. इनमें Bonneville T120, Street Twin, और Thruxton R शामिल है. इस रेंज की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इन तीनों बाइक में नया इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इन तीनों बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा इन तीनों बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

Triumph Bonneville Street Twin में 900cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीँ दूसरी ओर  Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है. ये बाइक Bonneville रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है. पहले ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी लेकिन, अब इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है. इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. Triumph की तीसरी बाइक Thruxton R कैफे रेसर है जिमें 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें