चंडीगढ़: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने नौवें संस्करण के लिए टीम का कप्तान बनाया है. पिछले चार आईपीएल की बात करे तो मिलर पंजाब से जुड़े रहे है.. किंग्स इलेवन ने एक बयान में कहा कि डेविड मिलर मौजूदा क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज हैं.
अपने बयान में किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि वह हमारी टीम का हिस्सा हैं. हमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. बयान में आगे कहा गया है कि आने वाला सत्र हमारे लिए सफल साबित होगा.