छपरा होकर किशनगंज से अजमेर तक चलेगी त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी

छपरा होकर किशनगंज से अजमेर तक चलेगी त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05715/05716 किशनगंज-अजमेर जं0-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी किषनगंज से 23 जुलाई,2021 से तथा अजमेर से 26 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक चलाई जायेगी.

यह गाड़ी 15715/15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05715 किशनगंज-अजमेर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को किशनगंज से 06.00 बजे प्रस्थान कर डालखोला से 06.25 बजे, बरसोई से 06.52 बजे, कटिहार से 09.15 बजे, नौगछिया से 10.04 बजे, बरौनी जं0 से 12.50 बजे, हाजीपुर से 15.05 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.40 बजे, मऊ जं0 से 19.55 बजे, आजमगढ़ से 20.50 बजे, शाहगंज से 23.05 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 02.00 बजे, रूदौली से 02.38 बजे, लखनऊ से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.23 बजे, बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, दिल्ली जं0 से 13.30 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.46 बजे, दिल्ली कैण्ट से 14.05 बजे, गुडगांव से 14.23 बजे, रेवाड़ी जं0 से 15.15 बजे, खैरथाल से 15.42 बजे, अलवर से 16.17 बजे, दौसा से 17.19 बजे, जयपुर जं0 से 19.20 बजे तथा फुलेरा जं0 से 20.04 बजे छूटकर अजमेर जं0 21.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05716 अजमेर-किषनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को अजमेर जं0 से 12.00 बजे प्रस्थान कर फुलेरा जं0 से 13.12 बजे, जयपुर जं0 से 14.20 बजे, दौसा से 15.08 बजे, अलवर से 16.33 बजे, खैरथाल से 16.53 बजे, रेवाडी जं0 से 17.55 बजे, गुडगांव से 18.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 18.57 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.20 बजे, दिल्ली जं0 से 20.35 बजे, मुरादाबाद से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहांपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05.30 बजे, रूदौली से 07.16 बजे, फैजाबाद जं0 से 07.49 बजे, शाहगंज जं0 से 10.30 बजे, आजमगढ़ से 11.15 बजे, मऊ जं0 से 12.20 बजे, बलिया से 13.45 बजे, छपरा से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, बरौनी जं0 से 20.00 बजे, नौगछिया से 22.03 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 00.35 बजे, बरसोई से 02.02 बजे तथा डालखोला से 02.28 बजे छूटकर किशनगंज 03.30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर/जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचो सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें