Chhapra: खनुआ नाला पर बने कुल 330 दुकानों में 305 दुकानों को तुड़वा दिया गया है। आज कुल 38 दुकान तोड़े गए। सभी तरह के बड़े -छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को हटाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
A valid URL was not provided.