इसुआपुर के जयथर में डेंगू से 21 वर्षीय युवक की मौत
इसुआपुर: इसुआपुर में भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जयथर पंचायत में 21 वर्षीय युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
मृतक जयथर पंचायत के गलिमापुर गांव के राजेश तिवारी के प्रथम पुत्र गोलू तिवारी है. जो गलिमापुर में ही रहकर पढ़ाई करता था. कुछ दिन पहले से गोलू को बुखार होने लगा. लेकिन गोलू बुखार का दवा खा खा कर अपना कार्य करता रहा. विगत 6 दिनों पूर्व उसकी तबियत बहुत खराब हो गई. तब परिजन उसे लेकर पटना लेकर गए. जहां एक निजी अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज के बाद हॉस्पिटल में ही सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई.
इस बाबत स्थानीय मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनु सिंह ने बताया कि गोलू एक होनहार लड़का था. उसकी मौत से हमलोग स्तब्द्ध हैं.
यह बहुत दुखदाई घटना है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सरकार से कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की मांग की मांग की गई. जिसके बाद कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई.