पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती बुधवार को शामिल होंगे कई नामचीन कलाकार

पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती बुधवार को शामिल होंगे कई नामचीन कलाकार

जलालपुर : पूर्वी धुन के महान शिल्पी पंडित महेंद्र मिश्र की 137 वी जयंती 16 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूबे और राष्ट्र के नामचीन कलाकार भाग लेंगे.

जिला प्रशासन एवं स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जारी की गई.

जारी की गई सूची में दिवाकाल के लिए अजय मिश्रा, अरुण कुमार अलबेला, शिल्पी कुमारी, मनन गिरी, चंदन सिंह मिंटू, लोकनाथ पूरी, सोनम मिश्रा, दिलीप पंडित, सर्वजीत यादव अनुज, सुयश, महेश प्रसाद साह स्वर्णकार, डी एन राठौर, कुमारी अल्पना, धनंजय कुमार मिश्र, धनसेठ महतो, प्रियंका कुमारी तथा धर्म नाथ यादव व्यास शामिल है.

वही संध्याकाल में मुख्य कार्यक्रम में शिरकत देने के लिए पहुंचने वाले मुख्य प्रतिष्ठित कलाकारों में पंडित विनोद कुमार मिश्र, आलोक पांडेय, सरिता साज, अनिल गुप्ता तथा अनु दूबे शामिल हैं.

दिवा कालीन कार्यक्रम का आयोजन 10:00 से 4:00 बजे तक वही संध्याकालीन कार्यक्रम का आयोजन 5:00 बजे से आयोजित है.

इसके अलावे प्रखंड सभागार में महेंद्र मिश्र के जीवन पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई विद्वत जन शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.

कार्यक्रम स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू के नेतृत्व में स्मारक समिति के सदस्यों जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, समाजसेवी विवेकानंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र राय, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुशवाहा, समाजसेवी राजेश राय, जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद तूफानी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, समाजसेवी विजय कुमार यादव भी शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें