होली और शब-ए-बरात के अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह रहेगा सजग एवं सतर्क : जिलाधिकारी

होली और शब-ए-बरात के अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह रहेगा सजग एवं सतर्क : जिलाधिकारी

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

इस वर्ष होली 18 मार्च को मनाये जाने की संभावना है इसके पूर्व होलिका दहन 17 मार्च को होगा. इन्हीं तिथियों को शब-ए-बरात मनायी जाएगी.

जिला दण्डाधिकारी महोदय ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित पदाधिकारीगणों एवं पुलिस पदाधिकारीगणों को निर्देश देते हूए कहा कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सभी सजग एवं प्रयत्नशील रहें. इस दौरान शिथिलता अथवा निष्क्रियता को काफी गंभीरता से लिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित होकर किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुॅचाने के लिए कोई कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध त्वरित गति से आवष्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया.

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा पर्व के दौरान प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल के विरुद्ध सख्त अनुशासन कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. जिन स्थलों पर सामाजिक सहिष्णुता भंग होने अथवा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की संभावना अधिक है वैसे स्थलों को चिन्हित कर अनुमंडल पदधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शांति समिति की बैठक निश्चित रुप से कर लेने का निर्देश दिया गया. पर्व के दौरान डी.जे. पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा. अश्लील गीत बजाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया.

जिला दण्डाधिकारी महोदय ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. क्यू.आर.टी. थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर सक्रिय रहेगा. साईबर सेनानी ग्रुप एवं साईबर क्राइम इन सोशल मीडिया सेल सक्रिय होकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक समाचारों पर कड़ी नजर रखेगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूर्व से संवेदनषील घोषित स्थलों पर विशेष ऐतिहात बरतने का निर्देश दिया गया.

होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष दिनांक 17.03.2022 से 19.03.2022 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार मोबाईल नम्बर 9431818362 और पु0 नि0 विमल कुमार सिंह, सदर अंचल मोबाईल नम्बर 9934866176 रहेंगे.

होली एवं शब-ए-बरात से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते ही इसकी सूचना जिलाधिकारी सारण के दूरभाष संख्या-0652-240002, 240005 तथा पुलिस अधीक्षक के दूरभाष संख्या-06152-232307 तथा 232720 पर तत्काल देने का निदेष दिया गया. इस अवसर पर जिला की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, मोबाईल नम्बर 9473191268 एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सौरभ जायसवाल, सारण मोबाईल नम्बर 8544428112 रहेंगे.

ये पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीगणों से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे.

बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, सभी अंचलाधिकारी सदर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें