Chhapra: सारण जिला जदयू की सदस्यता समीक्षा बैठक जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे परिसदन में हुई.
बैठक में सारण जिला संगठन प्रभारी मनजीत सिंह के द्वारा सभी प्रखंडों के अध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में सारण जिला सदस्यता अभियान के प्रवेक्षक विनोद कुमार राय के द्वारा सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से समय से पूर्व लक्ष्य पूरा करने का निवेदन किया.
संगठन प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि जिला में पांच हजार आठ सौ पचीस क्रियाशील सदस्यों का लक्ष्य था उसमे से 3113 क्रियाशील सदस्य बनाकर प्रदेश में जमा कर दिया गया है.
राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बैजनाथ प्रसाद विकल ने कहा कि हम सभी को मिलकर जिला के लक्ष्य को पूरा करना होगा. जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा सदस्यता अभियान को हम लोग चुनौती के रुप मे लिये है, बाकी बचे क्रियाशील सदस्यों की सूची जल्द ही प्रदेश कार्यालय को जमा करा दी जायेगी.
बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार ओझा, अरशद परवेज़ मुन्नी, कुसुम रानी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नीरज राम, जिला अध्यक्ष महादलित ईश्वर राम, अब्दुल रहीम राइन आदि उपस्थित थे.
जिला जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि 9 अगस्त को शहर में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा जदयू के सदस्यता अभियान की पंचायत से प्रखंड, जिला तक की समीक्षा बैठक करेंगे. 5 अगस्त को थाना चौक पर जदयू मीडिया सेल के द्वारा फ्री ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा.