FFI 9 अगस्त को करेगा कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन

FFI 9 अगस्त को करेगा कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन

Chhapra: भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कपड़ा व्यवसायी से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, 2 गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद

कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है. इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 9 अगस्त को बिहार के छपरा जिला में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जाएगा. वह सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जाएगी.

साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जाएंगे.

ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है. रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक निशुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है.

सारण में इसके तहत प्रत्येक संपन्न परिवार नवरात्रों में मनायें जाने वाले कन्या पूजन के माध्यम से कम से कम 9 बेटियों का चयन कर, उन्ही को नव वर्ष तक अपने घर बुलाकर उनका पूजन करें व भोजन के उपरांत उन्हे पैसे देकर विदा करने के बजाए उनको शिक्षा सामग्री उपहार देकर अगले 9 वर्ष उनकी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ के लिए तत्पर रहे व उन्हे बाल विवाह व उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाने का संकल्प लेकर उनके सशक्तिकरण हेतु हर संभव प्रयास करते हुए समाज को प्रेरित करें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें