Doriganj: डोरीगंज एवं अवतार नगर पुलिस ने बालू 6 ट्रक एवं 5 ट्रैक्टर को जप्त किया है. डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद मोड़ के पास से स्थानीय पुलिस ने बालू लदी एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जप्त किया है साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया की सुचना पर की गयी छापेमारी मे चिरांद मोड़ के पास से एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. वही मौके से दो चालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी मुन्ना कुमार एवं रामाशंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
उधर अवतार नगर पुलिस ने दिघवारा थाना एवं डोरीगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी मे मथुरा घाट से बालू लदी तीन ट्रैक्टर एवं पाँच ट्रक को जप्त किया है.
मौके से पुलिस को देख चालक फरार हो गए.