इतिहास के पन्नों में 09 अगस्तः काकोरीकांड से हिल गई ब्रितानी हुकूमत

इतिहास के पन्नों में 09 अगस्तः काकोरीकांड से हिल गई ब्रितानी हुकूमत

देश-दुनिया के इतिहास में 09 अगस्त का खास स्थान है। मगर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लौ को और तेज करने में इस तारीख को कभी नहीं भुलाया जा सकता। दरअसल देश की आजादी के लिए धन और असलहों की जरूरत थी। पैसे कहां से आएंगे यह एक बड़ी समस्या थी। इस पर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 08 अगस्त, 1925 को सरकारी खजाने को लूटने की योजना बनाई गई। साथ के कुछ लोगों ने मना किया, लेकिन आजादी के मतवाले जान तक देने को तैयार थे। योजना के तहत 09 अगस्त, 1925 को सरकारी खजाना ले जा रही सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को काकोरी स्थित बाजनगर के पास लूट लिया गया। लूट की कुल रकम 4,601 रुपये, 15 आना और छह पाई थी।

काकोरी के पास हुई इस लूट की घटना ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला कर रख दिया था। इस लूट में करीब 20 से 25 लोग शमिल थे। इनमें मुख्य रूप से राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां और राजेंद्र लाहिड़ी थे। आजादी का बिगुल फूंकने में काकोरी कांड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कांड में पकड़े गए पांच प्रमुख लोगों को फांसी की सजा दी गई। इस तरह यह घटना इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षर में अंकित हो गई। लूट के बाद अंग्रेजों ने इस घटना की एफआईआर काकोरी थाने में दर्ज करवाई थी। इसकी मूल कॉपी उर्दू में लिखी गई थी। बाद में इसका हिंदी अनुवाद भी किया गया। इस एफआईआर की कॉपी आज भी काकोरी थाने में फोटो फ्रेम में सुरक्षित रखी गई है।

हालांकि, पूरी प्रति नहीं है, केवल एक पन्ना भर ही सुरक्षित रखा जा सका है। इसमें अभियुक्तों की संख्या 20 से 25 और लूट की रकम 4,601 रुपए, 15 आने और छह पाई दर्ज है। काकोरी कांड की सालगिरह पर योगी सरकार इस स्टेशन का नाम बदलकर काकोरी ट्रेन एक्शन कर चुकी है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1173ः दुनिया के सात अजूबों में से एक इटली के पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू।
1329ः पोप जॉन 22वें नेभारत के क्यूलोन में पहले कैथोलिक धर्मप्रदेश की स्थापना की।
1483ः वेटिकन का सिस्टिन चैपल प्रार्थना के लिए खुला।
1831ः अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली।
1842ः वेबस्टर एशबर्टन संधि के तहत अमेरिका और कनाडा की सीमा निर्धारित की गई।
1892ः थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलीग्राफ का पेटेंट कराया।
1910ः अल्वा फिशर ने बिजली से चलने वाली वाशिंग मशीन का पेटेंट हासिल किया।
1925ः काकोरी कांडः क्रांतिकारियों ने सरकारी खजाना ले जा रही सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को काकोरी स्थित बाजनगर के पास लूटा।
1945ः अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया।
1971ः भारत-पाकिस्तान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर।
1999ः रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2000ः जिम्बाव्वे में व्यापक विरोध के बावजूद भूमि सुधार की प्रक्रिया शुरू।
2002ः पाकिस्तान में एक मिशनरी अस्पताल पर फिदायीन हमला। पांच व्यक्ति मारे गए।
2002ः अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में बम विस्फोट। 50 लोग मारे गये।
2005 – नासा का मानवयुक्त अंतरिक्षयान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा।
2006ः नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच संयुक्त राष्ट्र निगरानी मुद्दे पर सहमति।
2007ः अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लेकर अंतरिक्ष यान एण्डेवर अपने अभियान पर निकला।
2008ः सरकारी क्षेत्र की तीन कंपनियां एनटीपीसी, एनएचपीसी व पावर फाइनेंस कारपोरेशन तथा टाटा कन्सल्टेन्सी ने राष्ट्रीय स्तर पर पावर एक्सचेंज गठित करने तथा उसके संचालन के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए।
2008ः भारतीय प्रतिनिधिमंडल के समर्थन से मलेशिया के सांस्कृतिक मंत्री व सांसद मोहम्मद शफी अरदाल को राष्ट्रकुल संसदीय संघ (सीपीए) का नया अध्यक्ष चुना गया।
2012ः भारतीय सेना ने परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

जन्म
1876ः बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड लिटन द्वितीय।
1891ः संयुक्त प्रांत के राज्यपाल फ्रान्सिस वर्नर वाईली।
1892ः विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री रंगनाथन एस. आर.।
1893ः उपन्यासकार शिवपूजन सहाय।
1909ः ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार विनायक कृष्ण गोकाक।
1915ः गुजरात के तीसरे मुख्यमंत्री हितेन्द्र देसाई।
1926ः कांग्रेस नेता एम. एम. जैकब।
1933ः आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी।
1937ः हिंदी के साहित्यकार अभिमन्यु अनत।
1974ः भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू।
1991ः भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी।

निधन
2002ः प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय।
2016ः अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल।

दिवस
-भारतीय क्रांति दिवस /अगस्त क्रांति दिवस
-नागासाकी दिवस
-भारत छोड़ो आंदोलन स्मृति दिवस
-विश्व आदिवासी दिवस

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें