कृषि समन्वयकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, कृषि योजनाओं के ठप्प होने का अंदेशा

कृषि समन्वयकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, कृषि योजनाओं के ठप्प होने का अंदेशा

Chhapra: बिहार राज्य कृषि समन्वयक संघ के आह्वान पर सोमवार से जिले के सैकड़ों कृषि समन्वयक हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान कृषि समन्वयको ने जिला कृषि कार्यालय मे धरना देकर अपने 5 सूत्री मांगो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी किया।

कृषि समन्वयक संघ के सारण जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगें माने नहीं तो केंद्र और राज्य सरकार के सौजन्य से संचालित सभी कृषि योजनाएं जिले मे ठप्प होकर रह जाएगी । उन्होंने बताया कि हमारी पांच मुख्य मांगे है जिसमे कृषि समन्वयक का ग्रेड पे तकनीकी योग्यता के अनुरूप 4600 किया जाय।समन्यवयक को अधिकारी का दर्जा देते हुए प्रखंड समन्वयक का पद नाम हटाकर कृषि विकास पदाधिकारी रखा जाए । 33% प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद को कृषि समन्वयक कोटा से भरने के लिए कम से कम 33% समन्वयक वर्ग से लिया जाय।

कृषि समन्वयक को उर्वरक निरीक्षक घोषित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए उन्हें लैपटॉप, मोटरसाइकिल सहित 4000 अलग से मानदेय देने की व्यवस्था की जाए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें