दो वर्ष बाद इसुआपुर में निकला ताजिया जुलूस ब्रह्मोस की दिखी झलक
इसुआपुर: दो वर्षो के बाद उल्लास के साथ इसुआपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर निकाली जाने वाली यह जुलूस मंगलवार को इसुआपुर और विशुनपुरा से निकलकर इसुआपुर बाजार पहुंची. जहां हजारों के तादाद में उपस्थित लोगों ने अखाड़ा दिखाया वही लाठी डंडे तलवार के करतब दिखाए.
दो वर्षो बाद जोश के साथ निकली इस ताजिया जुलूस में इस बार इसुआपुर अखाड़ा द्वारा ब्रह्मोस की झलक दिखाई गई.
सैकड़ों की संख्या में ढोल और उसपर शामिल लोग करतब दिखाते नजर आए. इसुआपुर और विशुनपुरा का ताजिया बाजार होते हुए अपने गंतव्य तक गया.
मुहर्रम के अवसर पर इसुआपुर में बड़े मेले का आयोजन होता है. शाम के समय इसुआपुर के आसपास के दर्जनों ताजिया जुलूस आपने अपने अखाड़े के साथ मुख्य बाजार पहुंचेंगे. जहां अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया जायेगा.
वही इस अवसर पर लगे मेले में बैलून, खिलौने, जलेबी सहित अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है जो देर रात तक चलेगी.