दधीचि देहदान समिति बिहार की छपरा इकाई का हुआ गठन
Chhapra: मंगलवार को रोटी बैंक छपरा के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से दधीचि देहदान समिति छपरा (सारण) इकाई का गठन किया गया. बैठक में सर्वमत से समिति में पदाधिकारियों का चुनाव अध्यक्ष , सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में हुआ.
जिसमें अध्यक्ष के पद पर संजीव कुमार चौधरी एवं सचिव के पद पर पिंटू कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उपाध्यक्ष, आनंद शरण मिश्रा, सह सचिव रंजीत जायसवाल, प्रेस सचिव कृष्ण मोहन के साथ टीम को मजबूती प्रदान करने के लिय कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया.
जिसमें रोटी बैंक छपरा के सभी सम्मानित सदस्यों को शामिल किया गया है. हालांकि कुछ पदों पर चयन होना अभी बाकी है.