जीत रहा है देशः कोरोना की घटती रफ्तार, टीकाकरण का बढ़ता दायरा

जीत रहा है देशः कोरोना की घटती रफ्तार, टीकाकरण का बढ़ता दायरा

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी भयावह लहर के शुरुआती दिनों में जितने संक्रमितों की संख्या सामने आ रही थी, 111 दिनों बाद राहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या गिरकर दोबारा वहीं पहुंच गयी है। मंगलवार को कोरोना के 34703 नये मामले मिले हैं जो 05 अप्रैल के बाद सबसे न्यूनतम संख्या है।

कोरोना की घटती रफ्तार और टीकाकरण के बढ़ते दायरे से देश का आत्मविश्वास लौटने लगा है। अलग-अलग राज्यों की सरकारों के ताजा निर्णयों से यह साफ तौर पर पता चलता है। कई राज्यों ने गहन समीक्षा के बाद लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे उपायों को पूरी तरह से हटा दिया या आंशिक तौर पर उसे प्रभावी रखा है। कई राज्यों में बाजारों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि कोरोना संबंधी तमाम सतर्कताओं को हर राज्य ने जरूरी रखा है।

दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भयावह स्थिति का सामना कर चुकी दिल्ली सामान्य होने की दिशा में है। राज्य में सोमवार से स्पोर्ट्स क्लब और स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी गयी है। हालांकि इनमें दर्शकों की अनुमति नहीं है। बार भी निर्धारित समय में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। मार्केट, कॉम्प्लेक्स और मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोले जाने की मंजूरी है।

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया है। राज्य के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के साथ स्कूलों की कक्षा 11 और 12 आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। रेस्टोरेंट और दुकानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ग्राहकों को खाद्य पदार्थ परोसे जाने की इजाजत दे दी गयी है।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें