छपरा: ट्रेन से मोबाइल और आभूषण चोरी कर उतरते समय रेल पुलिस ने दबोचा

छपरा: ट्रेन से मोबाइल और आभूषण चोरी कर उतरते समय रेल पुलिस ने दबोचा

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड से चलती ट्रेन से उतरते एक व्यक्ति को रेल पुलिस ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी की मोबाइल फोन, चांदी का पायल और नगद बरामद किए गए है.

मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा गठित CPDT टीम के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार और प्रभारी निरीक्षक रेसुब छपरा के द्वारा छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड से  गाड़ी संख्या 02570 से चलती ट्रेन से उतरते समय रंगे हाथ चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के राजपुर पोखरा थाना बाँसडीह निवासी कमलेश कश्यप बताया जाता है. उंसके पास चोरी किये हुए 3 अदद मोबाइल, एक जोड़ी चांदी के पायल और नगद 3020/- रुपया बरामद किया गया है.  पूछताछ के क्रम में उसने उक्त समान उक्त ट्रेन से ही चोरी करना स्वीकार किया.

रेल पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी सुनील निवासी भगवान बाजार का नाम भी बताया है जो साथ में मिलकर चोरी करते हैं जिसकी तलाश की जा रही है.

बरामद समानो की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये है. चोरी की तीन मोबाइल में से दो मोबाइल के संबंध में उपरोक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा बताया गया है कि रात्रि में उनका दो मोबाइल चोरी हुआ है. उन्होंने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पकड़े गए व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया.

8 राज्यों में गवर्नर बदले, थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त

CBSE: दो हिस्सों में होंगे एग्जाम, ऐसे तय किया गया सिलेबस

सोनपुर: लूट कांड मामले में तीन गिरफ्तार

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें