मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया अनशन

मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया अनशन

छपरा: अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने अनशन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. गुरूवार को संघ के जिला सचिव दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यलय परिसर के समक्ष धरना दिया.

जिला सचिव ने बताया कि नियोजित शिक्षक को प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए कई वर्ष हो गये लेकिन उन्हें इसका लाभ नही मिल पाया है. संवर्धन कोर्स के बाद शिक्षकों का बकाया वेतन मिलना चाहिए लेकिन विभाग सोयी है. प्रोनत्ति के मामले में भी विभाग चिर निद्रा में है.कुछ दिनों पहले वार्ता में आश्वासन मिला लेकिन फाइल जस की तस पड़ी है. शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा भी अधर में है. जिससे शिक्षक काफी परेशान और चिंतित है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का जल्द निराकारण नही किया गया तो संघ नयी रणनीति के तहत आगे बढ़ेगा.

धरना देने वालों में मुख्य रूप से सदर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, आलोक सिंह, सच्चिदानंद सिंह, विनोद मिश्रा, सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें