हापुड़: केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, आठ की मौत

हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने वा मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें