Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों को परिवहन सुविधा के तहत् रिंग बस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. यह सेवा दिनांक 04-05-2019 को जिला मुख्यालय छपरा से विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्डों तक जाने के लिए अप/डाउन की व्यवस्था के रूप में दी जाएगी. रिंग बस सेवा का रूट निर्धारित कर दिया गया है.
अमनौर विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड अमनौर तक जाने के लिए दिनांक 04-05-2019 को 7ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न तक दरोगा राय चौक से बसे खुलेंगी तथा साढ़ा ढ़ाला, मढौरा होते हुए एच.आर.कॉलेज अमनौर तक जाएँगी तथा उसी रूट से वापस आएँगी. परसा विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड परसा के लिए 04-05-2019 को दरोगा राय चौक से बसे 7ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न तक खुलेंगी तथा साढ़ा ढ़ाला, नेवाजी टोला चौक, सोनहो होते हुए पी0एन0 कॉलेज परसा एवं प्रखण्ड परिसर स्थित स्टेडियम तक जाएँगी एवं पुनः उसी रूट से वापस आएँगी.
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड मढ़ौरा के लिए 04-05-2019 को दरोगा राय चौक से 7ः30 से 11ः30 पूर्वाह्न तक बसे खुलेगी. जो साढ़ा ढ़ाला होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा तक जायेगी एवं पूनः उसी रूट से वापस आएँगी. गड़खा विधान सभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड गड़खा के लिए दरोगा राय चौक से बसे 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक खुलेगी तथा साढ़ा ढ़ाला से नवाजी टोला चौक होते हुए जे0 एम0 उच्च विद्यालय रायपुरा, अमनौर तक जाएँगी एवं पुनः उसी रूट से वापस आएँगी. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के नोडल प्रखण्ड सोनपुर के लिए भिखारी चौक से दिनांक 04-05-2019 को 7ः30 बजे से 11ः00 बजे पूर्वाह्न तक बस खुलेगी जो दिघवारा होते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर तक जाएँगी और पुनः उसी रूट से वापस आएँगी.
जिलाधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया है कि सभी बसें अपने रूट में लगातार आती जाती रहेंगी एवं रास्ते में मिलने वाले निर्वाचन कार्य से सम्बधित कर्मी को बस में बैठाएँगें तथा रूट मे पड़ने वाले गंतव्य के निकटतम स्थान पर उतार देंगें.