Chhapra: छपरा जंक्शन परिसर स्थित रेलवे कॉलोनी में बने रेल क्वाटर में रह रहे लोगों के लिए रेलवे कॉलोनी में एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा. जो हरा भरा होगा और बेहद आकर्षित होगा. DRM वी के पंजियार ने यह जानकारी दी.
मंगलवार को वे छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वो रेल कर्मचारियों के परिजन से मिलने रेलवे कॉलोनी पहुंचे. कॉलोनी के लोगों से उनसे शिकायत की और कहा कि कॉलोनी में साफ-सफाई नहीं होती है. असामाजिक तत्व रात में बैठ कर शराब पीते हैं. लोगों की समस्या सुन डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही साथ कॉलोनी में साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया.
जंक्शन पर बढ़ेंगी सुविधाएं
उन्होंने कहा कि यहां सफाई भी ठीक-ठाक है. कुछ कुछ कमियां है. उस पर कार्रवाई होगी. एक क्लास ए स्टेशन होने के नाते जो भी सुविधाएं होनी चाहिए लगभग सुविधा यहां मौजूद है. बहुत सारे कार्य अभी चल रहे हैं. छपरा यार्ड में रेक मेंटेनेंस की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा यार्ड में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी. ताकि गाड़ियों के रखरखाव में कोई दिक्कत ना हो.
छपरा जंक्शन पर लगेगा ATM:
छपरा जंक्शन पर बहुत जल्द एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके लिए रेलवे ने पहले से ही टेंडर निकाला था. लेकिन इस पर किसी बैंक में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. क्लासे ए स्टेशन होने के नाते अन्य बड़े स्टेशनों जैसे छपरा जंक्शन पर एटीएम सुविधा नहीं होने से कभी कभी लोगों को कैश की समस्या होती थी.एटीएम लगने से यात्रियों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी. रेलवे अधिकारी बैंक अधिकारियों से मिलकर इस पर आगे काम करेंगे और जल्द से जल्द छपरा जंक्शन पर एटीएम लगाने का कार्य किया जाएगा.