छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण में स्थानीय महिला थाना में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया. साथ ही लोगों को पौधारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया.
इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि प्राकृति से छेड़छाड़ बंद कर हमें पेड़ लगाने की आवश्यकता है. तभी वातावरण स्वच्छ रहेगा. साथी धरा को बचाने के लिए पौधारोपण वह जल बचाना बेहद जरूरी है.
इस अवसर पर लायन विक्की आनंद, लायन नवीन कुमार, लियो अली, लियो अमर, लियो विक्की गुप्ता, लियो नसरुद्दीन, लियो रोहित, लियो जयप्रकाश गुप्ता, लियो मधुमिता, लियो अभाष, लियो विकाश,लियो पंकज ,लियो आशुतोष आदि सदस्यगण मौजूद थे इस आशय की जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लियो कबीर ने दी.